Home अपराध दो दिन से लापता किशोरी का शव पानी टंकी में मिला, मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर, मचा हड़कंप…

दो दिन से लापता किशोरी का शव पानी टंकी में मिला, मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर, मचा हड़कंप…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। दो दिन से लापता किशोरी की फोटो लेकर माता-पिता इधर उधर भटक रहे थे, लोगों से मदद की गुहार लगा रहे है. काश उनकी बेटी फिर से लौट आती. लेकिन परिजनों पर दुख का वज्रपात तब हो गया जब शुक्रवार सुबह उनकी बेटी का शव पानी टंकी में मिला. सूचना मिलते ही कैंट पुलिस के हाथ पांव सूज गए. अफसरों को जानकारी हुई तो मौके पर खुद ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के. एजिलरसन पहुंचे. उनके साथ एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी भी पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की.

Ad Image
Ad Image

समान लेने निकली फिर वापस नहीं लौटी

राजाबाजार नदेसर (कैंट) निवासी हीरालाल अपनी पत्नी अनीता और अपनी पुत्री राधिका (13) के साथ रहते हैं. राधिका कक्षा सात की होनहार छात्रा होने के साथ ही अपनी मां के साथ घर के कामों में भी हाथ बंटाती थी. परिजनों ने बताया कि राधिका 26 जून की शाम कुछ सामान लेने घर से बाहर गई फिर देर रात तक नहीं आई तो हीरालाल और अनीता ने उसकी आसपास तलाश शुरु की. कुछ भी पता न चलने पर परिजनों ने सहेलियों और रिश्तेदारों से भी जानकारी की. जब कही सुराग नहीं लगा तो उसके पिता नदेसर पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी.

Ad Image

घर के कुछ दूर मिला शव

Ad Image

शुक्रवार की सुबह राधिका का शव उनके घर से कुछ दूर  काशीराज अपार्टमेंट की छत पर पानी की टंकी में मिला है. आशंका जताई जा रही है कि किशोरी का अपहरण कर हत्या की गई है. माैके पर पहुंचे अफसरों ने घटना के अनावरण के लिए टीम गठित कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही सर्विलांस की पुलिस मदद ले रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment