Home वाराणसी UP Police Exam: वाराणसी के 80 सेंटरों पर होगी भर्ती परीक्षा, ड्रोन से होगी निगरानी, DM बोले- तैयारी पूरी

UP Police Exam: वाराणसी के 80 सेंटरों पर होगी भर्ती परीक्षा, ड्रोन से होगी निगरानी, DM बोले- तैयारी पूरी

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने संयुक्त और अलग-अलग बैठकें कर सुरक्षा और कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश दे चुके है. वाराणसी में यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 80 सेंटरों में होगी. सर्वाधिक काशी जोन में 53 केंद्र बनाए गए है, जबकि वरुणा जोन में 17 और गोमती जोन में 10 सेंटर बनाए गए है. परीक्षा को लेकर पुलिस के अफसरों ने रिहल्सल भी कर लिया है.

Ad Image
Ad Image

33 लाख से ज्यादा है अभ्यर्थी

वाराणसी में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से 25 अगस्त और 30 व 31 अगस्त को दो-दो पालियों में होगी. जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि जिले में आयोजित परीक्षा में कुल 3 लाख 39 हजार 840 अभ्यर्थी भाग लेंगे. यह परीक्षा सुबह 10 से 12 और दोपहर में तीन से पांच बजे तक होगी. सभी 80 सेंटर पर सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वाड के रूप में डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे.

Ad Image

CCTV और ड्रोन से होगी निगरानी

Ad Image

पुलिस कमिश्नर ने बुधवार रात अपने कैंप कार्यालय पर पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों संग बैठक की. बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित परीक्षा में भर्ती बोर्ड के निर्देशों का अक्षरशः पालन हो. उन्होंने स्पष्ट कहा कि 5 वर्षों में पकड़े गये नकल माफियाओं पर पुलिस की सतर्क दृष्टि है. परीक्षा केन्द्रों के आस पास साइबर कैफे, फोटोस्टेट और वाहन स्टैंड सहित अन्य महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थानों पर यूपी- 112 की गाड़ियाँ तैनात होगी. परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था एवं यातायात के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों के आवागमन मार्गो पर सीसीटीवी व चिन्हित हॉटस्पाट्स पर ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सोशल मीडिया पर सख्त नजर रहेगी. परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी अफवाह को फैलाने वालों पर विधिसम्मत कार्यवाही होगी.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment