वाराणसी। उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी द्वारा चाइनीज मंझे के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए जन जागरण पखवाड़ा के दसवें चरण में गिरजाघर चौराहे पर एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया गया। इस अभियान में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
अभियान का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष और महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रमोद वर्मा ने किया। राघवेंद्र चौबे ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “आज काशी की हर गली, चौराहा और सड़क पर चाइनीज मंझे का प्रभाव देखा जा सकता है, जो बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे, और साथ ही काशीवासी भी अपने बच्चों को इस मंझे के उपयोग से रोकें। मैं सभी काशीवासियों से अपील करता हूँ कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें और चाइनीज मंझे का बहिष्कार करें।”
इस अभियान में राघवेंद्र चौबे के साथ-साथ प्रमोद वर्मा, अब्दुल हमीद डोडे, मो. उज्जैर, राहुल गुप्ता, बैजनाथ प्रताप, किशन यादव, गुटर भाई, राजू यादव, कृष्णा गौड़, रामजी गुप्ता, विकास पांडेय, संजय यादव सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।