Home वाराणसी UP भाईचारा कमेटी का जागरूकता अभियान, काशीवासियों से की चाइनीज मंझे के बहिष्कार की अपील

UP भाईचारा कमेटी का जागरूकता अभियान, काशीवासियों से की चाइनीज मंझे के बहिष्कार की अपील

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी द्वारा चाइनीज मंझे के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए जन जागरण पखवाड़ा के दसवें चरण में गिरजाघर चौराहे पर एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया गया। इस अभियान में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

Ad Image
Ad Image

अभियान का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष और महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रमोद वर्मा ने किया। राघवेंद्र चौबे ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “आज काशी की हर गली, चौराहा और सड़क पर चाइनीज मंझे का प्रभाव देखा जा सकता है, जो बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे, और साथ ही काशीवासी भी अपने बच्चों को इस मंझे के उपयोग से रोकें। मैं सभी काशीवासियों से अपील करता हूँ कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें और चाइनीज मंझे का बहिष्कार करें।”

Ad Image
Ad Image

इस अभियान में राघवेंद्र चौबे के साथ-साथ प्रमोद वर्मा, अब्दुल हमीद डोडे, मो. उज्जैर, राहुल गुप्ता, बैजनाथ प्रताप, किशन यादव, गुटर भाई, राजू यादव, कृष्णा गौड़, रामजी गुप्ता, विकास पांडेय, संजय यादव सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment