Home वाराणसी महाकुंभ 2025: कैंट स्टेशन का अफसरों संग मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण, बोले- काशी श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार, बेहतर रहेंगी सुविधाएं

महाकुंभ 2025: कैंट स्टेशन का अफसरों संग मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण, बोले- काशी श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार, बेहतर रहेंगी सुविधाएं

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। प्रयागराज महाकुंभ को लेकर वाराणसी में चल रही तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को कैण्ट रेलवे स्टेशन पर उच्च अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान सर्कुलेटिंग एरिया, दोनों प्रवेश द्वारों पर बने होल्डिंग एरिया, प्लेटफार्मों और यात्री आश्रय सहित यात्री सुविधाओं से जुड़े अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।

Ad Image
Ad Image

निरीक्षण में कमिश्नर कौशलराज शर्मा, डीएम एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, एडीआरएम लालजी चौधरी, स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा, डीसीपी गौरव बंसवाल समेत अन्य अधिकारी और जीआरपी तथा आरपीएफ की टीम शामिल थी।

Ad Image
Ad Image

इस दौरान कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने कहा कि महाकुंभ को लेकर वाराणसी में यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहने की संभावना है। फिजिकल इंस्पेक्शन और विभागों की तैयारियों की समीक्षा के बाद अधिकारियों ने संतोष जताया।

Ad Image
Ad Image

उन्होंने बताया कि विभागों ने होल्डिंग एरिया तैयार किया है, जहां यात्री आसानी से प्रतीक्षा कर सकते हैं। टॉयलेट, बाथरूम, पीने का पानी, मोबाइल टिकट वेंडिंग और टिकट रनिंग सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। रेलवे ने ट्रेन की अतिरिक्त व्यवस्था भी की है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Ad Image
Ad Image

इसके अलावा, निर्माण कार्यों को भी समय पर पूरा करने का लक्ष्य है, ताकि यातायात में कोई रुकावट न आए। अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया है कि यात्री सुविधाओं के सभी छोटे-मोटे कार्य जल्दी निपटा लिए जाएंगे।

Ad Image

कमिश्नर ने बताया कि ट्रेन के समय के अनुसार श्रद्धालुओं को सही दिशा में मार्गदर्शन देने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। नगर निगम द्वारा रैन बसेरे भी बनाए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को रुकने की सुविधा मिल सके। सभी कार्य संतोषजनक ढंग से चल रहे हैं और अंतिम तैयारियां जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी।

Social Share

You may also like

Leave a Comment