वाराणसी, भदैनी मिरर। महानगर में सवारियों से ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों द्वारा निर्धारित किराए से अधिक वसूली की शिकायतों के मद्देनजर प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। सोमवार को परिवहन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान चलाया था, जिसके तहत कई वाहनों पर कार्रवाई की गई थी। इसी क्रम में सोमवार को फिर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने अभियान चलाकर किराया वसूली की जांच की। अभियान के दौरान नियमों के उल्लंघन के मामलों में कुल 15 ऑटो रिक्शा के चालान किए गए।
चालकों से प्रशासन की अपील
परिवहन विभाग ने सभी ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित किराए से अधिक न वसूलें। यदि कोई चालक मनमानी किराया वसूली करता है, तो उनके वाहन के परमिट और लाइसेंस के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस विशेष अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्याम लाल और सुधांशु रंजन के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इनके साथ यात्रीकर अधिकारी मिथलेश कुमार, राजकुमार और अखिलेश पांडे भी अभियान में शामिल रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध किराया वसूली पर सख्ती जारी रहेगी और जनसुविधा के लिए नियमित निरीक्षण किए जाएंगे।