यूपी, भदैनी मिरर। नाबालिग युवती ने यूपी पुलिस के सिपाही पर बलात्कार का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर थाना मुंडा पाण्डे में प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसपी सिटी मुरादाबाद रण विजय सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है. सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.


पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार मिलक मैवाती (भगतपुर) निवासी मोनू आर्य पीड़िता के पड़ोसी गांव का रहने वाला है. दोनों में काफी दिनों से जान-पहचान है. पीड़िता का आरोप है कि 7 सितंबर 2019 को जब पीड़िता के घर पर मां-बाप नहीं थे तो पहली बार उसके घर पहुंचा और अपनी पत्नी बताते हुए रेप किया. आरोप है कि निर्वस्त्र करके पीड़िता की मर्जी के बगैर जबरन बलात्कार किया और शादी करने की कसम खाई. उसके बाद कई बार मोनू आर्य ने बलात्कार किया.


सिपाही हुआ तो बदला



पीड़िता ने बताया कि आरोपी मोनू आर्य 2021 में यूपी पुलिस में भर्ती हुआ. वर्तमान में उसकी नियुक्ति सीतापुर में है. आरोप है कि दो माह पूर्व मोनू आर्य सीतापुर से आया था तब भी उसने पीड़िता से बलात्कार किया. उसके बाद से सिपाही ने पीड़िता से बात करना बंद कर दिया. अचानक सिपाही ने अपना मोबाइल नंबर भी बदल दिया.


5 लाख रुपए लगाया दाम

आरोप है कि सिपाही मोनू और उसके परिजनों ने पीड़िता के पिता और संभ्रांत लोगों के माध्यम से ₹5 लाख लेकर मामले में खत्म करने और कानूनी कार्रवाई न करने की बात कही. पीड़िता ने जब मामले को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया तो प्राथमिकी दर्ज हुई.
एसपी सिटी मुरादाबाद रण विजय सिंह ने बताया कि तहरीर में लगे आरोपों के आधार पर विभिन्न धाराओं में एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है. आरोपों की जांच की जा रही है. दोनों एक दूसरे को पहले से जानते है. दोनों के बीच शादी की बात चल रही थी, जो विफल हुई है. गुण-दोष के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी