Home यूपी पत्नी को मायके छोड़ प्रेमिका को बुलाया घर, सीने पर चढ़कर प्रेमिका ने कर दिया यह कांड

पत्नी को मायके छोड़ प्रेमिका को बुलाया घर, सीने पर चढ़कर प्रेमिका ने कर दिया यह कांड

by Bhadaini Mirror
0 comments

उत्तर प्रदेश, भदैनी मिरर। बरेली (यूपी) में जरी ठेकेदार की हत्या उसकी विवाहित प्रेमिका ने किया था. पुलिस ने घटना का पर्दाफाश किया है. हत्या के पीछे कथित रुप से ब्लैकमेलिंग कर शारीरिक शोषण वजह बताई गई है. एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि गांव घुर समसपुर निवासी जरी ठेकेदार इकबाल अहमद का शव 30 जनवरी को उसके घर के बाद सीढ़ियों पर मिली थी. घटना को लेकर कारोबारी की पत्नी शहनाज ने एफआईआर पंजीकृत करवाया था.

Ad Image
Ad Image

एसपी ने बताया कि महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इकबाल उससे साड़ियों में कढ़ाई बुनाई करवाता था. इसी दौरान दोनों के बीच अच्छे संबंध बन गए थे. इकबाल महिला का कई ऑडियो और वीडियो रख लिया था और उसे वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करता था. जिससे आजीज होकर महिला ने यह सोच लिया था कि या तो वह इकबाल को मार देगी या खुद ही मर जाएगी.

Ad Image
Ad Image

महिला ने पुलिस को बताया कि 29 को इकबाल अपने ससुर की बरसी में ससुराल गया था. उसने अपनी पत्नी को मायके छोड़कर घर वापस आ गया. रात में इकबाल ने उसे अपने घर बुलाया था. इकबाल ने ही उसे नशे की दो गोलियां दी थी, कहा था अपने पति को दे देना. 29 जनवरी की शाम आठ बजे चाय में मिलाकर महिला ने अपने पति को दे दी. पति मोबाइल चलाते-चलाते सो गया.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

आओ घर पर कोई नहीं है

Ad Image
Ad Image

महिला ने इकबाल को रात पौने 12 बजे फोन किया. इकबाल ने कहा आ जाओ घर पर कोई नहीं है. आरोपी महिला ने चौंकाने वाला खुलासा यह किया कि उसने यह हत्या अकेले ही की. पुलिस को बताया कि जब वह उसके घर पहुंची तो इकबाल संबंध बनने की बात कही. इसी दौरान वह बातों-बातों में उसके सीने पर चढ़कर हाथ पकड़ा और गाला घोंटकर मार दी. शव को सीढ़ियों पर छोड़ चली गई.

Ad Image

पति से छुपाई राज

महिला ने हत्या के बाद यह राज अपने पति से भी छिपाई रही. उसे डर था कि यदि उसके पति जान जायेंगे तो घर में रहना मुश्किल हो जाएगा. पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

बता दें, पोस्टमार्टम में इकबाल की मौत का कारण सांस घुटने और गला दबाने से होना बताया गया था. इकबाल के शरीर पर चोटों के सात निशान भी मिले थे. इस घटनाक्रम में एक सवाल बना हुआ है कि आखिर एक महिला कैसे हत्या कर शव को फेंक सकती है.

Social Share

You may also like

Leave a Comment