वाराणसी। रामनगर थानाक्षेत्र के सूजाबाद इलाके में कक्षा 6 के छात्र ऋषभ तिवारी के लापता होने से परिवार में चिंता का माहौल है। 30 जनवरी को स्कूल से लौटने के बाद वह घर से बाहर निकला और फिर वापस नहीं लौटा। मां आरती तिवारी का रो-रोकर बुरा हाल है।


मां आरती तिवारी ने बताया कि 30 जनवरी को सुबह 9 बजे उनका बेटा ऋषभ स्कूल के लिए निकला था, लेकिन वह जब 11 बजे घर वापस आया तो उसने बताया कि स्कूल हाफ डे था। इसके बाद वह स्वेटर, जूता और बैग रखकर बिना खाए घर से बाहर निकलने लगा। जब मां ने पूछा तो ऋषभ ने कहा कि वह बस 10 मिनट में लौट आएगा, लेकिन 12 बजे तक वह वापस नहीं आया। इसके बाद आरती और उनके परिवार ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया, लेकिन कोई पता नहीं चला।

दोस्त से मिलने गया था ऋषभ

ऋषभ का आखिरी बार अपने दोस्त ओम यादव से मिलने का पता चला। ओम यादव के घर पहुंचने पर उसने बताया कि ऋषभ कॉपी लेने आया था, लेकिन जब ऋषभ के बैग को चेक किया गया तो वहां कॉपी नहीं मिली। पुलिस ने डब्बू यादव के घर का सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें ऋषभ को कुछ लड़कों के साथ खेलते हुए देखा गया।



रामनगर थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में ऋषभ स्कूल से घर लौटने के बीच नजर आया था। पुलिस जल्द ही ऋषभ को ढूंढने की कोशिश कर रही है।


मां आरती तिवारी ने विनती की है कि उनका बेटा जल्द ही लौटे, वे बस यही चाहते हैं। परिवार ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई है।
