Home यूपी UP: महाकुंभ भगदड़ पर बोले चंद्रशेखर आजाद – पीड़ितों का आंकड़ा छुपाने में जुटा है सिस्टम, CM की कोशिश उनके पक्ष में बयान दें धर्माचार्य

UP: महाकुंभ भगदड़ पर बोले चंद्रशेखर आजाद – पीड़ितों का आंकड़ा छुपाने में जुटा है सिस्टम, CM की कोशिश उनके पक्ष में बयान दें धर्माचार्य

by Bhadaini Mirror
0 comments

उत्तर प्रदेश, भदैनी मिरर। आजाद समाज पार्टी (आसपा) के सुप्रीमो सांसद चंद्रशेखर आजाद रविवार को शामली पहुंचे. उन्होंने महाकुंभ-2025 के दौरान मौनी अमावस्या को हुई भगदड़ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर बरसे. उन्होंने अयोध्या में बेटी के साथ हुई दरिंदगी और गोरखपुर में हुई हत्या पर जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए उन धर्माचार्यों पर भी निशाना साधा जिन्होंने मौत को मोक्ष बताया.

Ad Image
Ad Image

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि महाकुंभ को आस्था का इवेंट बनाने का खामियाजा आम जनता ने भुगता है. उन्होंने कहा कि जनता को अगर इस तरह से मोक्ष मिलता है तो हिंदू संस्कृति के अनुसार तो मोक्ष के लिए आदमी न जाने कैसे-कैसे त्याग और तपस्या करती है. ऐसे बयान देने वाले धर्माचार्यों की भी देश को जरूरत नहीं है.

Ad Image
Ad Image

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हादसे में हताहत लोगों को उनके-उनके राज्य भेजा जा रहा है. पूरा सिस्टम आंकड़ों को कम करने में लगा है. उन्होंने कहा कि मुझमें इतना ताकत नहीं है अन्यथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए मृतक परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए का मुआवजा देता. उन्होंने कहा कि सत्ता में बीजेपी के लोग हैं. मुख्यमंत्री कुर्सी बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि धर्माचार्य उनके पक्ष में बयान दें. धर्माचार्य सीमाओं को लांघकर उनके पक्ष में बोल रहे है लेकिन जो धर्मगुरु सही है वह स्पष्ट सवाल खड़े कर रहे है.बता दें, चंद्रशेखर शामली में पूर्व सांसद व आरलडी के राष्ट्रीय महासचिव अमीर आलम, उनके बेटे पूर्व विधायक नवाजिश आलम के पार्टी में शामिल होने में कार्यक्रम में हिस्सा लेने कस्बा गढ़ीपुख्ता आये थे.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment