उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कहीं घना कोहरा तो कहीं हल्की बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तेज पछुआ हवाएं चलेंगी और कई इलाकों में बारिश हो सकती है। घने कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम हो गई है, जहां 50 मीटर तक कुछ भी देख पाना मुश्किल हो गया है। रविवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के 45 जिलों में ठिठुरन भरी पछुआ हवाओं और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई गई है। विभाग ने यह भी कहा है कि तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
मौसम का बदलता मिजाज
प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार और सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम सूखा रहेगा। हालांकि, अगले हफ्ते पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसके चलते 21 और 22 जनवरी को कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है। इस दौरान गरज और बिजली कड़कने के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। रविवार को पूरे प्रदेश में बर्फीली हवाएं चलेंगी, जबकि सुबह और शाम घना कोहरा छाया रहेगा।
उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव
मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार से तेज पछुआ हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। विशेषज्ञों के मुताबिक, इन हवाओं के चलते कोहरा कम होगा और दिन के समय धूप खिलने लगेगी। सोमवार को धूप के साथ दिन का तापमान भी बढ़ने की संभावना है। साथ ही, एक और पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी से राजधानी में प्रभाव डाल सकता है।
शनिवार को ठंड और कोहरे का असर
शनिवार को लखनऊ समेत यूपी के ज्यादातर जिलों में कोहरे और ठंड का डबल असर देखने को मिला। सुबह के समय घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया और सर्दी में इजाफा कर दिया। हालांकि, दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली, लेकिन शाम होते-होते ठंडी हवाओं ने फिर से ठिठुरन बढ़ा दी। लखनऊ में शनिवार सुबह कई इलाकों में शून्य दृश्यता की स्थिति रही। दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री कम यानी 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस पर रहा।