Home यूपी UP में बड़े स्तर पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के डीएम सहित मंडलायुक्त बदले गए

UP में बड़े स्तर पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के डीएम सहित मंडलायुक्त बदले गए

by Bhadaini Mirror
0 comments

लखनऊ, भदैनी मिरर। शासन ने गुरुवार देर रात प्रदेश के कई जिलों के जिलाधिकारी सहित कई मंडलों के मंडलायुक्त का तबादला कर दिया. शासन ने 31 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया है. जिसमें लखनऊ और बुलंदशहर समेत कई जिलों के डीएम और मंडलायुक्त शामिल है.

Ad Image
Ad Image

ट्रांसफर होने वाली लिस्ट में सेल्वा कुमारी जे सचिव नियोजन एवं महानिदेशक अर्थ एवं संख्या बनी है, यह पहले मेरठ मंडल की मंडलायुक्त रही.वहीं, नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज बनाया गया है. सुहास एलवाई महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल उत्तर प्रदेश के प्रभार से अवमुक्त हुए. आगरा मंडल की मंडलायुक्त रही ऋतु महेश्वरी सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बनी है.

Ad Image
Ad Image

शासन ने मंडलायुक्त सहारनपुर रहे ऋषिकेश भास्कर यशोध मंडलायुक्त मेरठ बनाया है. जिलाधिकारी मथुरा रहे शैलेंद्र कुमार सिंह मंडलायुक्त आगरा बनाया गया है. जिलाधिकारी बुलंदशहर रहे चंद्र प्रकाश सिंह को जिलाधिकारी मथुरा बनाया गया है. श्रुति जिलाधिकारी बुलंदशहर बनी है. इसी तरह चैत्रा वी महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल बनाई गई है. संगीता सिंह मंडलायुक्त अलीगढ़ बनी है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

ट्रांसफर सूची के मुताबिक, अर्चना वर्मा मुख्य कार्यपालक अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना बनी है. सूर्य पाल गंगवार सचिव मुख्यमंत्री बनाए गए है. विशाख जी डीएम लखनऊ बने, संजीव रंजन जिलाधिकारी अलीगढ़ बने, शिव सहाय अवस्थी जिलाधिकारी प्रतापगढ़ बने, अंकित कुमार अग्रवाल निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उत्तर प्रदेश बनाए गए.

Ad Image
Ad Image

जसजीत कौर जिलाधिकारी बिजनौर बनी, राकेश कुमार सिंह सचिव मुख्यमंत्री बने, जितेंद्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी कानपुर नगर बने, अस्मिता लाल जिलाधिकारी बागपत बनी, नागेन्द्र प्रताप अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण बने, जे रिभा डीएम बाँदा बनीं. इन्द्र विक्रम सिंह सचिव कृषि विभाग बने, दीपक मीणा डीएम ग़ाज़ियाबाद बने, विजय कुमार सिंह डीएम मेरठ बने. आशुतोष कुमार द्विवेदी डीएम फ़र्रुख़ाबाद बने, सत्येंद्र कुमार विशेष सचिव मुख्यमंत्री बने, शशांक त्रिपाठी डीएम बाराबंकी बनाए गए.

Ad Image

कृतिका ज्योत्सना विशेष सचिव राजस्व विभाग बनीं, कुमार हर्ष डीएम सुल्तानपुर बने, ईशान प्रताप सिंह वर्तमान पद के साथ विशेष सचिव नागरिक उड्डयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा निदेशक नागरिक उड्डयन के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

Social Share

You may also like

Leave a Comment