बस्ती। बस्ती रेंज के डीआईजी दिनेश कुमार पी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर जालसाजों ने गोरखपुर जिले के रुस्तमपुर के रहने वाले महेंद्र कुमार को ठगने की कोशिश की। जालसाजों ने महेंद्र से व्हाट्सएप के जरिए एक लाख रुपये की मांग की थी। हालांकि, महेंद्र की सतर्कता से यह ठगी टल गई।
ऐसे रची गई ठगी की साजिश
घटना 10 जनवरी की है, जब महेंद्र कुमार के व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से संदेश आया। संदेश में डीआईजी बस्ती दिनेश कुमार पी की फोटो लगी थी और दावा किया गया कि सीआरपीएफ के एक सीनियर कमांडेंट का जम्मू ट्रांसफर हो गया है। ठगों ने कहा कि कमांडेंट अपना घरेलू सामान महज एक लाख रुपये में बेच रहे हैं। इसे एक अच्छा सौदा बताते हुए तुरंत पैसे भेजने की बात कही गई।
कुछ देर बाद महेंद्र को फोन कॉल भी आया। कॉल पर जालसाज ने खुद को सीआरपीएफ का कमांडेंट बताते हुए कहा कि डीआईजी साहब ने आपका नंबर दिया है। उसने भरोसा दिलाया कि पैसे भेजते ही सामान आपके घर पहुंचा दिया जाएगा।
सतर्कता से बचाई रकम
महेंद्र को इस प्रस्ताव पर शक हुआ। उन्होंने डीआईजी दिनेश कुमार पी से संपर्क किया और पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। डीआईजी दिनेश कुमार ने महेंद्र की सतर्कता की