UP Weather Update : उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कोहरे का कहर जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि ठंड से राहत फिलहाल मिलने की कोई संभावना नहीं है। उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।


घने कोहरे से यातायात प्रभावित
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पूर्वी यूपी में हल्की बारिश होने की संभावना है।


कोहरे और वज्रपात को लेकर अलर्ट

प्रदेश में कई इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका भी व्यक्त की गई है। मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बौछारों की संभावना जताई है।



आने वाले दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने महाकुंभ के दौरान अगले सात दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। 13 से 19 जनवरी तक ठंड और कोहरे का प्रकोप बना रहेगा। विभाग के अनुसार, मुजफ्फरनगर, इटावा और बुलंदशहर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।


तेज हवाओं और भारी बारिश की संभावना
बुधवार और गुरुवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, आगरा और फिरोजाबाद सहित कई जिलों में बिजली गिरने और बादलों के गरजने की संभावना है।

जिलावार कोहरे का प्रभाव
गोरखपुर, संतकबीरनगर, देवरिया, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, और बलरामपुर समेत कई जिलों में घने कोहरे की संभावना है। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, अमेठी और सुल्तानपुर सहित अन्य जिलों में भी घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि 17 से 20 जनवरी के बीच मौसम साफ हो सकता है, लेकिन अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे का असर बरकरार रहेगा।