Home यूपी कन्नौज प्रेमी-प्रेमिका गोलीकांड: 17 दिन बाद प्रेमी ने भी तोड़ा दम, मामूली कहासुनी में प्रेमिका को मारी थी गोली

कन्नौज प्रेमी-प्रेमिका गोलीकांड: 17 दिन बाद प्रेमी ने भी तोड़ा दम, मामूली कहासुनी में प्रेमिका को मारी थी गोली

by Ankita Yadav
0 comments

कन्नौज के छिबरामऊ में बहुचर्चित प्रेमी-प्रेमिका गोलीकांड में 17वें दिन प्रेमी की लखनऊ के एसजीपीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद गुरुवार देर शाम शव गांव पहुंचाया गया। गौरतलब है कि 29 दिसंबर 2024 को हुई इस घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Ad Image
Ad Image

खानपुर कुर्मी गांव के निवासी आकाश राजपूत (20) ने बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा और रामलीला मैदान निवासी पायल शाक्य (17) को 29 दिसंबर को बातचीत के लिए लक्षीराम नगला रोड पर बुलाया था। दोनों सुनसान कच्चे मार्ग पर बातचीत कर रहे थे, जहां किसी बात को लेकर उनके बीच बहस हो गई। गुस्से में आकाश ने तमंचा निकाला और पायल की कनपटी पर सटाकर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आकाश ने खुद को भी कनपटी पर गोली मार ली।

Ad Image
Ad Image

गंभीर हालत में आकाश को पहले तिर्वा मेडिकल कॉलेज और फिर लखनऊ के एसजीपीजीआई ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर सिर में फंसी गोली निकाल दी थी, लेकिन वह वेंटिलेटर पर था। बुधवार रात 17 दिनों तक मौत से जूझने के बाद उसकी भी मृत्यु हो गई।

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment