सिगरा में शॉर्ट सर्किट से बहुमंजिला इमारत में भीषण आग
सिगरा क्षेत्र की एक बहुमंजिला इमारत में रविवार की देर रात भीषण आग लग गई। आग की शुरुआत दूसरे फ्लोर पर स्थित कोटक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से हुई। धीरे-धीरे आग ने इमारत की अन्य दुकानों और कमरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। ऊपरी मंजिल पर संचालित होटल में ठहरे पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग जान बचाकर सड़क पर आ गए।
सरैया इलाके में जर्जर मकान का बारजा गिरने से युवती की मौत
जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैया इलाके में रविवार देर रात एक जर्जर मकान का बारजा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 18 वर्षीय रेशमा की मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन जिकरा (16) गंभीर रूप से घायल हो गई। जिकरा का इलाज मंडलीय अस्पताल में चल रहा है।
2 करोड़ के गबन मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में 2 करोड़ रुपये के गबन के मामले में वांछित दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में मंडुवाडीह पुलिस टीम ने की।
वाराणसी : दो दिन बेरोजगारों को मिलेगा जॅाब पाने का सुनहरा मौका
प्रधानमंत्री की प्रेरणा से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से 4 और 5 जनवरी को राजकीय आईटीआई, करौंदी में काशी सांसद रोजगार मेला-2025 आयोजित किया जाएगा। इस विशाल रोजगार मेला में देशभर की 300 से ज्यादा प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा लेंगी।
मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में 63 लाख से अधिक की बिक्री
उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित “मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी” में बिक्री का आंकड़ा 63 लाख रुपये पार कर गया है। यह प्रदर्शनी वाराणसी के अर्बन हॉट प्रांगण, चौकाघाट में 27 दिसंबर 2024 से शुरू हुई और 10 जनवरी 2025 तक चलेगी। खादी वस्त्रों और ग्रामोद्योगी उत्पादों पर 30% छूट का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, यूपी सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण कामगारों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना और उनकी आजीविका को सशक्त बनाना है।
वाराणसी: सुपरवाइजर की नौकरी का झांसा देकर पान विक्रेता से 4.5 लाख और जियो का एजेंट बनकर महिला से 1.18 लाख की ठगी
शहर में दिन प्रतिदिन साइबर फ्रॉड के केसेस बढ़ते जा रहे हैं, अभी हाल ही में अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो मामले सामने आए हैं। पहला मामला सिगरा थाना क्षेत्र से सामने आया है, यहां एक पान दुकानदार राजेश कुमार चौरसिया से सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने के नाम पर 4.5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। निराला नगर निवासी राजेश ने अवलेशपुर के बालेश्वर शर्मा और चंदौली के डेढ़गांवा निवासी प्रवीण सिंह पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
वाराणसी में ट्यूशन टीचर करते हैं बैड टच, 8 साल की बच्ची ने मां को बताई पीड़ा
घर पर आकर होम ट्यूशन पढ़ाने वाला टीचर (Tuition Teacher) 8 साल की बच्ची के साथ बैड टच (Bad Touch) करता है. बच्ची जब विरोध करती थी तो फेल करने और स्कूल से निकलवाने की धमकी देता है. तुलसी बिहारी कॉलोनी (नवलपुर) शिवपुर की रहने वाली बच्ची ने अपनी मां से यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) की पीड़ा बताई तो मामला शनिवार को शिवपुर थाने पहुंचा.
उद्योग बंधु समिति बैठक : DM ने अवैध ईंट भट्ठों के संचालन को बंद कराने का दिया निर्देश
वाराणसी। एमओयू क्रियान्वयन संबंधी जिला स्तरीय समिति, जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक सोमवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई, जिसमें अवैध ईंट भट्ठों के संचालन को बंद कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में तहसीलवार गठित समिति को स्थलीय जांच किए को निर्देशित किया। निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा के संबंध में उपायुक्त उद्योग ने अवगत कराया कि 3 प्रकरण समय सीमा के बाद लंबित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को तत्काल प्रकरणों के निस्तारण को निर्देशित किया।
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ने इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर पर लगाया फोन पर गाली-गलौज का आरोप
साधु को पीटते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर (Instagram Influencers) अभिषेक सिंह और उसके साथी पर गाली-गलौज की धमकी देने का आरोप लगा है. यह आरोप हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक श्रीवास्तव “गोलू” ने लगाया है. गोलू का कहना है कि जमानत मिलने के बाद रविवार रात अभिषेक सिंह ने अपने मित्र से फोन करवाकर गाली-गलौज और धमकी दी है.
महिला पर्यटक से दुर्व्यवहार प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध को पड़ा भारी
मोबाइल चोरी की रिपोर्ट लिखवाने दशाश्वमेध थाने पहुंची महिला से दुर्व्यवहार करने पर इंस्पेक्टर दशाश्वमेध नप गए. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने प्रमोद कुमार पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया. इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय की शिकायत आमजन से पुलिस कमिश्नर (CP) को मिली थी. उन्होंने इंस्पेक्टर के व्यवहार को जानने के लिए महिला को प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध के पास भेजा था. पुलिस कमिश्नर ने पर्यटक थाना प्रभारी रहे योगेन्द्र प्रसाद को प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध बनाया है’