वाराणसी स्थित बीएचयू के एक वर्कशॉप और कॉन्फ्रेंस में 32 लाख रुपये के खर्च का विवरण न देने पर मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ताओं ने आयोजकों पर धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए पेनाल्टी लगाने की मांग की है।


खर्च का विवरण अधूरा
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस के दौरान अधिकांश मेहमानों ने रहने और यात्रा का खर्च स्वयं उठाया, फिर भी 455 लोगों के भोजन और अन्य व्यवस्थाओं पर भारी खर्च दिखाया गया। इस आयोजन के 11 महीने बीत जाने के बाद भी पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।

आरटीआई के तहत सवाल

जियोफिजिक्स विभाग के आलोक शुक्ला ने आरटीआई के माध्यम से पांच छात्रों पर हुए डेढ़ लाख रुपये के खर्च का विवरण मांगा था। प्रति छात्र 30,000 रुपये खर्च होने का दावा किया गया था, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। शिकायतकर्ताओं ने इस पर पारदर्शिता की मांग की है।


