वाराणसी,भदैनी मिरर। विश्वनाथ कॉरिडोर के 2 किलो मीटर सर्किल क्षेत्र में आने वाली दुर्गाकुंड क्षेत्र में चिकेन और मांस की पांच दुकानों को बंद करने का नगर निगम ने नोटिस थमा दिया है. जोनल अधिकारी भेलूपुर जोन कृष्ण चंद के नेतृत्व में पशु चिकित्सा अधिकारी संतोष पाल और उनकी टीम के साथ प्रवर्तन दल के सहयोग से यह कार्रवाई हुई. इस दौरान इस दुकानों से 2 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक ज़ब्त किया गया.
इसके अलावा सोमवार को कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने पॉलीथिन विरोधी अभियान मंडुवाडीह चौराहे से सब्जी मंडी और फिर लोहता बाज़ार तक चलाया. अभियान के दौरान प्रवर्तन टीम ने 300 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त करते हुए ₹ 22000 रुपये का जुर्माना वसूला.
नगर निगम सिंगल यूज पॉलीथिन के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. टीम निरंतर दुकानदारों को जागरूक करने के साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूल रही है. इसके पहले भी टीम नगर के अलग-अलग जोन में एक साथ अभियान चलाकर कार्रवाई कर चुकी है.