Home वाराणसी BHU Flower Exhibition : महाकुंभ की थीम पर रंग-बिंरगे फूलों से सजी महामना की बगिया, मालवीय की जयंती पर लगा 3 दिवसीय फ्लावर एग्जिबिशन

BHU Flower Exhibition : महाकुंभ की थीम पर रंग-बिंरगे फूलों से सजी महामना की बगिया, मालवीय की जयंती पर लगा 3 दिवसीय फ्लावर एग्जिबिशन

फोटो बीरम चौरसिया, बीएचयू

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। हर वर्ष की भांति इस साल भी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में मालवीय भवन में आज से तीन दिनसीय एक विशाल फ्लॉवर एग्ज़िबिशन लगाया गया है, जो 27 दिसंबर तक चलेगा। इस बार यह एग्ज़िबिशन महाकुंभ की थीम पर आधारित है।

Ad Image
Ad Image

हजारों फूलों की प्रजातियों का अनोखा संगम

इस प्रदर्शनी में फूलों और पत्तियों की 10,000 से अधिक प्रजातियां एक साथ दिखाई देंगी। गुलाब, रजनीगंधा, गेंदा, जरबेरा, ग्लेडियोलस, बर्ड ऑफ पैराडाइज और एनीमोन जैसी सैकड़ों किस्में यहां मौजूद होंगी। इसके अलावा रंग-बिरंगे सजावटी पौधे और पत्तियों का अनोखा संग्रह भी प्रदर्शनी का हिस्सा होगा, जो इसे और खास बनाएगा।

Ad Image

फूलों से सजी BHU की झांकी और आकर्षक मंडप

Ad Image

पुष्प प्रदर्शनी में BHU के सिंह द्वार की झांकी फूलों से सजाई गई है। इसके अलावा, विभिन्न प्रकार के फूलों और पत्तियों से तैयार किए गए मंडप मुख्य आकर्षण रहेंगी। स्टूडेंट्स और टीचर्स महामना की पेंटिंग भी दाल, फूल और अन्य सामग्रियों से तैयार करेंगे, जो इस आयोजन को और भी अनूठा बनाती है।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

तीन दिन दिवसीय आयोजन

यह फ्लॉवर एग्ज़िबिशन 25 दिसंबर से शुरू होगा और 27 दिसंबर तक चलेगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में 50,000 से 60,000 लोग शामिल होने की संभावना है। BHU के स्टूडेंट्स के साथ ही बाहरी लोगों के लिए भी इस प्रदर्शनी का प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है।

Ad Image
Ad Image

इस पुष्प प्रदर्शी में फूलों से भव्य श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण किया गया है और विहंगम कुंभनगरी भी सजाई गई है। विश्वनाथ मंदिर आठ फीट ऊंचा और आठ फीट चौड़ा बनाया गया है, इसमें गर्भगृह भी है।

Ad Image

वहीं महादेव की पूजा कैसे की जाती है, यह भी दिखाने की कोशिश होगी। 10 फीट ऊंची और आठ फीट चौड़ी कुंभनगरी जनता को अपनी ओर आकर्षित करेगी। दो तरफ मोर बनाए गए है और पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया गया है।

Social Share

You may also like

Leave a Comment