नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल के पास आमडली क्षेत्र में एक भीषण बस हादसा हुआ, जिसमें यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जिनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। वहीं, 24 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। नैनीताल से दमकल और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें मौके पर भेजी गईं। जानकारी के अनुसार, यह बस भीमताल से हल्द्वानी की ओर जा रही थी और आमडली क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “भीमताल के पास बस हादसे की खबर अत्यंत दुखद है। प्रशासन को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। मैं बाबा केदारनाथ से सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।”
घायलों का अस्पताल में इलाज
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। एसएसपी ने पुष्टि की है कि अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।