Home राष्ट्रीय नैनीताल में दर्दनाक सड़क हादसा: खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 3 की मौत, 24 से अधिक घायल

नैनीताल में दर्दनाक सड़क हादसा: खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 3 की मौत, 24 से अधिक घायल

by Ankita Yadav
0 comments

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल के पास आमडली क्षेत्र में एक भीषण बस हादसा हुआ, जिसमें यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जिनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। वहीं, 24 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Ad Image
Ad Image

राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। नैनीताल से दमकल और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें मौके पर भेजी गईं। जानकारी के अनुसार, यह बस भीमताल से हल्द्वानी की ओर जा रही थी और आमडली क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Ad Image

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

Ad Image

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “भीमताल के पास बस हादसे की खबर अत्यंत दुखद है। प्रशासन को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। मैं बाबा केदारनाथ से सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।”

Ad Image
Ad Image
Ad Image

घायलों का अस्पताल में इलाज

घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। एसएसपी ने पुष्टि की है कि अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment