Home वाराणसी वाराणसी DM ने पुलिस लाइन चौराहे से पांडेयपुर सड़क मार्ग का किया निरीक्षण, लेटलतीफी पर जताई नाराजगी नोटिस जारी करने के निर्देश

वाराणसी DM ने पुलिस लाइन चौराहे से पांडेयपुर सड़क मार्ग का किया निरीक्षण, लेटलतीफी पर जताई नाराजगी नोटिस जारी करने के निर्देश

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने पुलिस लाइन चौराहे से पहड़िया चौराहे, रुस्तमपुर गाजीपुर रोड, संदहा रोड होते हुए बेलवा बाजार आजमगढ़ रोड और थाना लालपुर व नमदेश्वर मंदिर पांडेयपुर सड़क मार्ग के दोनों तरफ चल रहे नाली निर्माण कार्य, सड़क चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्यों का बुधवार को निरीक्षण कर एडीएम सिटी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Ad Image
Ad Image

उन्होंने विभिन्न जगहों पर अधूरे नाली निर्माण कार्य और सड़कों के चौड़ीकरण में आवश्यक कार्यवाई करते हुए कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने सड़क मार्ग में आने वाले विद्युत खंभों की शिफ्टिंग कराते हुए तेजी के साथ चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कराने का निर्देश दिया. निर्माण कार्यों में लेटलतीफी, संदहा के पास सड़क के मध्य में लगाए गए पौधे की स्थिति संतोषजनक न मिलने और कुछ विक्टोरिया पोल क्षतिग्रस्त मिलने पर उन्होंने ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

Ad Image
Ad Image

जिलाधिकारी सड़क निर्माण में भड़क बन रहे कुछ स्थानों सहित लालपुर चौकी को दूसरी जगह शिफ्ट करने के संबंध में एडीएम सिटी और अधिशासी अभियंता से विस्तृत चर्चा की. कतिपय स्थलों के शिफ्टिंग के लिए उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और लोगों ने भी प्रशासन को सहयोग करने का भरोसा दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि इस सड़क मार्ग पर जहाँ पर भी अतिक्रमण हो उसे तत्काल हटवाना सुनिश्चित किया जाए. मौके पर एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के के सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment