वाराणसी, भदैनी मिरर। चेतगंज पुलिस ने नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने के आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज भेज है. चेतगंज पुलिस ने लकडीमण्डी तिराहे से आगे हनुमान जी के मन्दिर के पास से आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस से आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है.
जानकारी के अनुसार 3 नवंबर को चेतगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर नितेश चौहान निवासी पियारिया पोखरी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी, पाक्सो एक्ट, और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अलावा एससी-एसटी में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आरोप था कि पीड़िता को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया गया और उसका वीडियो बनाकर वायरल किया गया. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले की जांच एसीपी चेतगंज कर रहे थे.
प्रभारी निरीक्षक चेतगंज दिलीप कुमार मिश्रा ने मामले में आरोपी के गिरफ्तारी के निर्देश दिए. जिसके बाद चौकी प्रभारी तेलियाबाग मीनू सिंह, प्रशिक्षु दरोगा संदीप चौरसिया और हेड कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार यादव, कांस्टेबल राजविलास के साथ मुखबिर की सूचना पर अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.