Home Uncategorized छठ पर्व पर एक्टिव रहेगी एण्टीरोमियो टीम: सादे कपड़े में लगाए गए पुलिसकर्मी, जल पुलिस- एनडीआरएफ के साथ तैनात रहेंगे गोताखोर

छठ पर्व पर एक्टिव रहेगी एण्टीरोमियो टीम: सादे कपड़े में लगाए गए पुलिसकर्मी, जल पुलिस- एनडीआरएफ के साथ तैनात रहेंगे गोताखोर

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल बुधवार को छठ पर्व की तैयारियों का जायजा लेने अस्सी घाट पहुंचे. वहां उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से तैयारियां की जानकारी ली और फिर जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि घाट पर किसी भी स्थिति से अराजकता का माहौल न बनने पाए. पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न करवाना ही हमारी प्राथमिकता होगी. यातायात व्यवस्था भी ठीक रहे, इसको लेकर जरूरी प्रबंध कर लें.

Ad Image
Ad Image

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि छठ पर्व पर घाटों, तालाबों व जलाशयों पर अत्यधिक श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है.इस दौरान पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगी. उन्होंने कहा कि भीड़ में महिलाओं और बालिकाओं से कोई अभद्रता न कर पाए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सादे वस्त्रों में महिला व पुरूष पुलिसकर्मी और एण्टीरोमियो टीमें मौजूद रहेंगी.

Ad Image
Ad Image

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर एनडीआरएफ व जल पुलिस के साथ गोताखोर तैनात रहेंगे. घाटों व पूजा स्थलों पर भीड़ प्रबन्धन हेतु पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की गई है. सीसीटीवी कैमरों से पर्व की निगरानी होगी. पर्व पर सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत घाटों व छठ पूजा स्थलों के आवागमन के मार्गों पर डायवर्जन प्लान व नो-एण्ट्री लागू होगा. वाहनों के लिए अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था होगी. इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन नीतू सहित सम्बन्धित थाना प्रभारी व अन्य पुलिस बल उपस्थित रहे.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment