24
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा इलाके में रविवार की तड़के करीब 4 बजे अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को गोली मार दी। घटना उस समय हुई जब मुंबई से ट्रेन से लौटे पिता को उनका बेटा स्कूटी पर घर लेकर जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, व्यक्ति मुंबई से सोने-चांदी के गहने लेकर लौटे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी और गहने लूटकर फरार हो गए।
घटना के बाद घायल पिता-पुत्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने की लूटपाट हुई है।
इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।