Home यूपी यूपी में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, आने वाले दिनों में वाराणसी सहित कई जिलों में बारिश की संभावना

यूपी में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, आने वाले दिनों में वाराणसी सहित कई जिलों में बारिश की संभावना

by Ankita Yadav
0 comments

उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है। कई हिस्सों में ठंड और कोहरे की दोहरी मार देखने को मिल रही है। हालांकि, दिन में धूप के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन मौसम जल्द करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि 26 और 28 दिसंबर के बीच राज्य में बारिश हो सकती है। वहीं, 22 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह और देर रात हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना बनी रहेगी।

Ad Image
Ad Image

23 दिसंबर: बारिश की संभावना

23 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

Ad Image

24 और 25 दिसंबर: कोहरा और साफ मौसम

Ad Image

मौसम विभाग के अनुसार, 24 और 25 दिसंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा। पूर्वी यूपी में भी दिन के समय मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह और देर रात को हल्के से मध्यम कोहरा छा सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि 22 दिसंबर से बंगाल की खाड़ी में बने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 23 दिसंबर को पश्चिमी यूपी में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

Ad Image
Ad Image

26-28 दिसंबर: बारिश और तापमान में बदलाव

मौसम विभाग ने बताया है कि 26 दिसंबर की शाम से पश्चिमी यूपी में बारिश शुरू हो सकती है, जो 27 दिसंबर को लखनऊ समेत राज्य के अन्य हिस्सों में फैल जाएगी। हल्की से मध्यम बारिश की वजह से दिन का अधिकतम तापमान गिर सकता है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना है। 28 दिसंबर तक बारिश में कमी आएगी, जिसके बाद 29 दिसंबर से मौसम शुष्क हो जाएगा। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में तेज़ गिरावट देखने को मिल सकती है। फिलहाल, 28 दिसंबर तक घने कोहरे और शीतलहर से राहत की उम्मीद है।

Ad Image
Ad Image

21 दिसंबर: शहरों का तापमान

शनिवार को यूपी के विभिन्न शहरों में तापमान इस प्रकार रहा:

Ad Image
  • कानपुर: 6℃
  • अयोध्या: 6.5℃
  • बुलंदशहर: 7℃
  • शाहजहांपुर: 7℃
  • फुरसतगंज: 7℃
  • मेरठ: 7.2℃
  • गोरखपुर: 7.4℃
  • बरेली: 7.5℃
  • नजीबाबाद: 7.6℃
  • बहराइच: 8℃
  • बाराबंकी: 8.5℃
  • इटावा: 8.2℃
  • फतेहपुर: 8.6℃
    लखनऊ में अधिकतम तापमान 25.1℃ और न्यूनतम तापमान 9.1℃ दर्ज किया गया।

आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का असर बढ़ सकता है, इसलिए सतर्क रहें और मौसम के बदलावों के अनुसार तैयारी करें।

वाराणसी के मौसम पर डाले नजर

आईएमडी के मुताबिक वाराणसी के मौसम में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं होने वाला है. न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. आसमान में धुंध छाए रहेंगे. सोमवार और मंगलवार को थोड़ी ठंड महसूस हो सकती है. न्यूनतम तो 10 डिग्री सेल्सियस ही रहेगा लेकिन मैक्सिमम में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकेगी है. इस सप्ताह बुधवार और गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम 25 डिग्री होगा. शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे, आईएमडी ने बारिश की भी संभावना जताई है.

Social Share

You may also like

Leave a Comment