Home वाराणसी उद्योग बंधु समिति बैठक : DM ने अवैध ईंट भट्ठों के संचालन को बंद कराने का दिया निर्देश, कहा- उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर हो निस्तारण

उद्योग बंधु समिति बैठक : DM ने अवैध ईंट भट्ठों के संचालन को बंद कराने का दिया निर्देश, कहा- उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर हो निस्तारण

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। एमओयू क्रियान्वयन संबंधी जिला स्तरीय समिति, जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक सोमवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई, जिसमें जनपद को प्राप्त निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित उद्यमियों के समस्याओं के संदर्भ में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग भूगर्भ जल, राजस्व विभाग (उप जिलाधिकारी सदर/पिंडरा) को नियमानुसार शीघ्र निस्तारित करने को निर्देशित किया।

Ad Image
Ad Image

अवैध ईंट भट्ठों के संचालन को बंद कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में तहसीलवार गठित समिति को स्थलीय जांच किए को निर्देशित किया। निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा के संबंध में उपायुक्त उद्योग ने अवगत कराया कि 3 प्रकरण समय सीमा के बाद लंबित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को तत्काल प्रकरणों के निस्तारण को निर्देशित किया। ताकि निवेश मित्र पोर्टल पर जनपद की रैंकिंग ठीक रहे। औद्योगिक आस्थान, चांदपुर में अतिक्रमण की समस्या के निवारण के लिए पुलिस विभाग, उद्योग विभाग एवं औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त जांच कर कार्यवाही लिए जाने को निर्देशित किया।

Ad Image
Ad Image

नगर निगम की सीमा में आ गए ईंट भट्ठों को नगर निगम द्वारा लाइसेंस जारी किए जाने के संबंध में नगर निगम सदन द्वारा बायलॉज पारित किए जाने के संबंध में अपर नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया। कर्मचारी राज्य बीमा निगम की डिस्पेंसरी स्थापित किए जाने के संबंध में विगत बैठक में हुई चर्चा के क्रम में आईआईए, राष्ट्रीय सचिव द्वारा अवगत कराया कि इस संबंध में प्रस्ताव प्रक्रियाधीन हैं।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

औद्योगिक आस्थान चांदपुर और निकटवर्ती प्राइवेट लैंड में कूड़ा उठान की समस्या के संबंध में जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। शैलेश सिंह द्वारा बुनकरों के बंद पड़े कारखानों में विद्युत कनेक्शन बंद करने तथा मृत बुनकरों के वैध उत्तराधिकारियों को विद्युत कनेक्शन ट्रांसफर किए जाने के संबंध में मांग किए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग को नियमानुसार तत्परता से कार्यवाही किए जाने को निर्देशित किया गया।

Ad Image
Ad Image

जिलाधिकारी ने आगामी काशी सांसद रोजगार मेला में प्रतिभाग के लिए उद्यमियों से अनुरोध किया। उपायुक्त उद्योग द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की जानकारी एवं पोर्टल msme.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाने के संबंध में समिति को अवगत कराया गया।

Ad Image

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर पुलिस आयुक्त, अपर उपायुक्त पुलिस (अपराध), अग्रणी बैंक प्रबंधक, अपर नगर आयुक्त, समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी गण, निवेशक गण, उपायुक्त उद्योग, औद्योगिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारीगण, उद्यमी मित्र, सहायक आयुक्त उद्योग आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Social Share

You may also like

Leave a Comment