Home यूपी UP में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज : पश्चिमी विक्षोभ हुआ एक्टिव, कई जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट!

UP में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज : पश्चिमी विक्षोभ हुआ एक्टिव, कई जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट!

by Ankita Yadav
0 comments

उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को तेज धूप देखने को मिली, लेकिन दिनभर चलने वाली हवाओं के कारण सुबह और शाम ठंड का एहसास बना रहा। नोएडा समेत कई क्षेत्रों में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम में हल्की ठंडक घुल गई

Ad Image
Ad Image

पश्चिमी विक्षोभ का असर, 5 फरवरी तक बारिश के संकेत

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 5 फरवरी तक प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है। अगले दो दिनों तक यूपी में रुक-रुककर बारिश हो सकती है, जिसके बाद मौसम साफ होने के आसार हैं। हालांकि, इस दौरान कोहरा बना रह सकता है और कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है।

Ad Image

नजीबाबाद सबसे ठंडा, प्रयागराज सबसे गर्म

Ad Image

सोमवार को उत्तर प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान नजीबाबाद रहा, जहां न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, प्रयागराज में सबसे अधिक गर्मी रही, जहां अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

4 फरवरी को यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, 4 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। सुबह और देर रात के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाने के आसार हैं। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ और गाजियाबाद में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।

Ad Image
Ad Image

किन जिलों में होगी बारिश, तापमान में गिरावट का अनुमान

मौसम विभाग ने मंगलवार को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। इनमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, इटावा, फिरोजाबाद, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर और पीलीभीत शामिल हैं। 8 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। पश्चिमी यूपी में बारिश के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।

Ad Image

अगले दो दिनों का पूर्वानुमान

5 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। 6 फरवरी से प्रदेशभर में मौसम साफ रहने लगेगा, लेकिन सुबह और देर रात को हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है। 6 से 9 फरवरी के बीच प्रदेश का मौसम साफ रहेगा और न्यूनतम व अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी, जिससे ठंड में कमी आने लगेगी।

Social Share

You may also like

Leave a Comment