वाराणसी, भदैनी मिरर। व्यापारी से दुर्व्यवहार और मारपीट करना लंका थाने के सिपाही को भरी पड़ा. व्यापारी की शिकायत पर मनबढ़ सिपाही विमल कुमार को डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी है. इसके साथ ही उन्होंने जोन के सभी पुलिसकर्मियों को हिदायत दी है कि कोई भी पुलिसकर्मी अगर जनता से दुर्व्यवहार करेगा तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने निर्देश दिया है कि पुलिस जनता से शालीन व्यवहार करें.
बता दें कि रामनगर निवासी व्यापारी रविशंकर वर्मा ने बताया कि वह अपने बच्चों और बड़ी बहन के साथ सिर से डाफी हाईवे की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान उनके कार की स्पीड लगभग 5 किलोमीटर प्रति घंटा रही. बैरियर के पास तैनात सिपाही विमल कुमार को कार का हल्का सा साइड मिरर टच हो गया. इसके बाद तो सिपाही ने अपना आपा ही खो दिया. पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि पहले सिपाही ने कार सवार महिलाओं को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए अनाप-शनाप बकना शुरु किया. उसके बाद व्यापारी रवि शंकर वर्मा को गाड़ी से निकालकर पुलिस चौकी पर ले गए. जहां उनकी पुलिसकर्मी ने धुनाई की.
कैमरे चेक करने की लगाता रहा गुहार
जनता से लगातार दुर्व्यवहार करने वाले बेलगाम पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न होने से वह पुलिस विभाग की साख मिट्टी में मिला रहे है. पीड़ित व्यापारी ने वीडियो जारी कर बताया कि वह चौकी पर चिल्लाते रहे कि सीसीटीवी कैमरे निकलवाकर चेक कर लें. कार का साइड मिरर मात्र केवल टच हुआ है. लेकिन पुलिसकर्मी ने एक नहीं सुनी. पीड़ित व्यापारी ने सिपाही के खिलाफ पुलिस आयुक्त से शिकायत की है. वहीं सिपाही विमल कुमार लंका थाने के साइबर हेल्प डेस्क पर तैनात है, महाकुंभ पर उसकी ड्यूटी आपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग में लगी थी.
पिटाई से आई है चोटें
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि पुलिसकर्मी की पिटाई से उनके चोटे आई है. जब वह चौकी से निकले तो उनकी शरीर में काफी तकलीफ थी. सिर में तेज दर्द था. चौकी से निकलने के बाद पास के एक अस्पताल में उन्होंने मेडिकल करवाया. व्यापारी का कहना है कि पुलिस का ऐसा ही रवैया रहा तो कोई बनारस घूमने क्यों आएगा. उन्होंने कहा कि घटना की जांच कर दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.