वाराणसी, भदैनी मिरर। बड़ागांव के हरहुआ रिंग रोड के पास स्कूली बस पलटने से आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए. एक बच्चे को दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर सीएमओ संदीप चौधरी के साथ चिकित्सकों की टीम पहुंची. डीएम एस. राजलिंगम भी मौके पर पहुंचकर बच्चों का कुशलक्षेम जाना.
जानकारी के अनुसार पीपीएस काशी विद्यालय, जंसा के बच्चों को ले जा रहा बस हरहुआ के पास संतुलन बिगड़ने से अचानक पलट गया. यह सभी बच्चे सारनाथ घूमने के बाद लौट रहे थे. बस में कुल 42 बच्चे रहे. समाचार मिलते ही तत्काल मौके पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, सीएमओ संदीप चौधरी सहित डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची. दुर्घटना में कुछ बच्चों को मामूली चोट आई. जिसे तत्काल उपचार कर उन्हें घर जाने दिया गया. कक्षा तीन का बच्चा कृष्ण गुप्ता को पंडित दीनदयाल अस्पताल रेफर किया गया, वह भी अस्पताल में पूरी तरह स्वस्थ है.