Home Uncategorized एक वर्ष में बढ़ा 10 फीसदी विद्युत लोड: 39690 उपभोक्ताओं की हुई वृद्धि, लगाए गए 207 नए ट्रांसफार्मर…

एक वर्ष में बढ़ा 10 फीसदी विद्युत लोड: 39690 उपभोक्ताओं की हुई वृद्धि, लगाए गए 207 नए ट्रांसफार्मर…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रचंड गर्मी में जहां एक ओर बेतहाशा बिजली कटौती से जनता परेशान है, वहीं दूसरी ओर विभाग विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ करने में जुटा है. पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मुताबिक पिछले एक वर्ष में वाराणसी में 39690 उपभोक्ताओं की वृद्धि हुई है. जनपद में 10 प्रतिशत की विद्युत लोड वृद्धि को देखते हुए बढ़े विद्युत लोड के संचालन के लिए ट्रांसफार्मरों के 75000 केवीए की क्षमतावृद्धि कर विद्युत व्यावधान को न्यूनतम समय में सामान्य करने के लिए 38 ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था भी हुई है.

मुख्य अभियंता वितरण अरविंद कुमार सिंघल के मुताबिक पिछले वर्ष अप्रैल की तुलना में इस वर्ष अप्रैल तक उपभोक्ताओं का स्वीकृत भार 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1948 मेगावाट हो गया है. जिसके चलते वाराणसी में स्थापित लगभग 596 ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि की गई है और 207 नये ट्रांसफार्मर लगाए गये हैं. उन्होंने बताया कि वाराणसी में आकस्मिक स्थिति में आपूर्ति सामान्य करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर 38 ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गई है जिसमें 400 केवीए एवं 630 केवीए के क्रमशः 25 व 13 ट्रॉली ट्रांसफार्मर उपलब्ध हैं. विद्युत व्यावधान होने की स्थिति में इन ट्रॉली ट्रांसफार्मरों से न्यूनतम समय में आपूर्ति सामान्य कर ली जाती है.

मुख्य अभियंता वितरण ने बताया कि निगम के प्रयास से हुए विद्युत नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण के पूर्ण हुए कार्य के कारण जनपद के उपभोक्ताओं को भविष्य में विद्युत भार बढ़ने की स्थिति में ट्रांसफार्मरों की ओवरलोडिंग, लो वोल्टेज जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. उपभोक्ताओं को पहले की तरह स्थिर विद्युत सेवायें मिलती रहेंगी. उन्होंने बताया कि जहां ट्रांसफार्मर लगाए गए है इससे शहरी क्षेत्रों के मडौली कोठी, रविन्द्रपुरी, पातालेश्वर, हरिचन्द्र घाट. शास्त्रीनगर, रविदासपार्क, गोकुलनगर, करौंदी चौराहा, सुन्दरपुर, कन्दवा, कोटवांमोड, महेशपुरगेट, प्रशांतपुरी कालोनी, लमहीगेट, शंकर तालाबनाला, तरनाबाजार, शंकरपुरम्, गीतानगर, चरन नगर इत्यादि है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर, जलालीपट्टी, हरहुआ, मंगाली बाजार, पहाड़ी, नेहिया, साईपुर, धोकलगज, टीकरीकला, चमांव, बाबतपुर, करखियांव, थानेरामपुर, मर्थीपुर, इटहां, गजापुर, चन्दीपट्टी, निहालपुर, गंगापुर, रामपुर, बच्छांव, छितौनी, बेटावर, गंजारी, कनकपुर, चन्दापुर, पनिहरी इत्यादि स्थान सम्मिलित हैं।

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment