लखनऊ, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के अयोध्या मिल्कीपुर में सुबह 7 बजे से उपचुनाव जारी है. वोटर्स में काफी उत्साह देखा जा रहा है. यह चुनाव शाम 5 बजे तक होगा. इस सीट पर 10 प्रत्याशी मैदान में है. पोलिंग बूथ पर पुलिस मुस्तैद है. सुबह 9 बजे तक 13.34 प्रतिशत मतदान हो गए थे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने कहा है कि “अयोध्या जिले में स्थित मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए हम तैयार है. चुनाव आयोग ने एक सामान्य पर्यवेक्षक, एक पुलिस पर्यवेक्षक और एक व्यय पर्यवेक्षक भी तैनात किया है. हमने स्थानीय स्तर पर पर्याप्त मजिस्ट्रेट भी तैनात किए हैं. हमारे पास पर्याप्त अर्धसैनिक बल हैं, जिन्हें तैनात किया गया है.”