Home वाराणसी वाराणसी स्टेशन पर 42 लाख कैश पकड़ाया, जाने हावड़ा किस काम के लिए जा रहा था पैसा…

वाराणसी स्टेशन पर 42 लाख कैश पकड़ाया, जाने हावड़ा किस काम के लिए जा रहा था पैसा…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। महाकुंभ-2025 और गणतंत्र दिवस को लेकर जीआरपी वाराणसी की टीम को रूटीन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्लेटफॉर्म संख्या 9 के फूट ओवरब्रिज के समीप सीढ़ी के पास से एक संदिग्ध की जांच की तो उसके बैग से ₹42 लाख बरामद हुए है.

Ad Image
Ad Image

सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह की टीम को यह सफलता हाथ लगी है. जीआरपी ने जब संदिग्ध की पहचान की तो वह गायघाट (कोतवाली) वाराणसी निवासी रितेश सेठ के रुप में हुई. उसने बताया कि वह सिद्धी विनायक टंच के मालिक संजय कसेरा चौक वाराणसी के यहां काम करता है और वह रुपए उन्ही के है. रुपए से संबंधित रितेश सेठ ने कागजात नहीं दिखा पाए. जीआरपी ने इनकम टैक्स के अफसरों को जानकारी दे दी.

Ad Image

ज्वैलरी हवाला का था पैसा

Ad Image

सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि पूछताछ में रितेश सेठ ने बताया कि वह पैसे लेकर वाराणसी से हावड़ा जा रहा था. इसके पहले भी वह 1 बार पैसे हावड़ा ले जा चुका है. रितेश सेठ ने पुलिस को बताया कि जब वह हावड़ा जाता तो उसे फोटो व्हाट्सअप पर मिलते, रितेश उस व्यक्ति से मिलकर पैसे देता तो उसके बदले उसे ज्वैलरी मिलती. रितेश इसके पहले ज्वैलरी ला चुका है. पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अभिषेक यादव ने सराहनीय कार्य करने वाली टीम को ₹ 5 हजार नगद इनाम की घोषणा की है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment