Home अपराध कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले में कोर्ट ने आरोपी को सुनाया उम्रकैद की सजा, जुर्माना भी लगाया

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले में कोर्ट ने आरोपी को सुनाया उम्रकैद की सजा, जुर्माना भी लगाया

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या मामले में सोमवार को सियालदह कोर्ट ने बड़ा फैसला सुना दिया. आरोपी संजय रॉय को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा का ऐलान कर दिया है. इस मामले में कोर्ट ने 18 जनवरी को ही कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर दोषी करार दिया था.

Ad Image
Ad Image

कोर्ट में जांच कर रही एजेंसी सीबीआई के अधिवक्ता ने कोर्ट ने मृत्युदंड (फांसी) की मांग की थी. अधिवक्ता ने जोरदार तरीके से कोर्ट में पक्ष रखा और बताया कि रेप- मर्डर की इस घटना से पूरा देश हिल गया था. कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाने के साथ ही ₹50 हजार का जुर्माना लगाया.

Ad Image

राज्य सरकार को निर्देश

Ad Image

अधिवक्ता रहमान ने बताया कि “सियालदह के सत्र न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश ने आरोपी संजय रॉय को मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने राज्य सरकार को पीड़ित परिवार को 17 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है. सीबीआई ने मामले में दोषी के लिए मृत्युदंड की मांग की थी. न्यायाधीश ने कहा कि यह दुर्लभतम मामला नहीं है, इसलिए मृत्युदंड नहीं दिया गया है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

मुआवजा नहीं न्याय चाहिए

सुनवाई के दौरान आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में पीड़िता के माता-पिता ने सियालदह अदालत के न्यायाधीश से कहा “हमें मुआवजा नहीं चाहिए, हमें न्याय चाहिए.”

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment