Christmas Celebration In Varanasi : ओ, जिंगल बैल्स, जिंगल बैल्स, जिंगल आल दा वे….इस समय चारों तरफ कानों में यही प्यारी सी धुन बजती हुई सुनाई दे रही है, शहर के सभी चर्च आकर्षक रंग-बिरंगे लाइटों से जगमगा रहें है, लोग अपनी-अपनी विश लेके चर्च में पहुंच रहे है, कोई सेल्फी ले रहा है तो कोई सैंटा बनकर बच्चों को तोहफे दे रहा, तो कोई गले लगकर मेरी क्रिसमस की बधाई दे रहा। हर कोई अपने अलग-अलग अंदाज में यीशु मसीह के जन्मदिन को सेलिब्रेट करता दिखाई दे रहा है, बड़े-बूढ़े-बच्चे हर किसी में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। चलिए आपको दिखाते है महादेव की नगरी काशी में किस तरह सभी धर्म और सम्प्रदाय के लोग क्रिसमस की मस्ती में डूबे हुए है।
Ankita Yadav
Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें बनारस की टॅाप 10 खबरें
पहले दिलाया मदद का भरोसा, फिर घर ले जाकर चार दोस्तों संग युवती को बंधक बनाकर किया गैंगरेप
चेतगंज थाना क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवती के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। परिवार से विवाद के बाद घर से निकली युवती को चार युवकों ने बंधक बनाकर गैंगरेप किया। युवती ने बताया कि घटना के दौरान उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया।
वाराणसी: 8 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या
रामनगर क्षेत्र में मंगलवार की शाम 8 साल की बच्ची घर से सामान लेने निकली थी, अगले दिन, बुधवार सुबह बहादुरपुर गांव के पास प्राथमिक विद्यालय के परिसर में उसका शव मिलने से इलाके में हड़कप मच गया। बच्ची का शव प्लास्टिक की बोरी में बंद पाया गया। उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। शरीर पर नीचे के कपड़े नहीं थे और कई जगह चोटों के निशान और खून के धब्बे थे।
सीपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, लापरवाही पर डीसीपी ने चौकी प्रभारी सूजाबाद को किया निलंबित
बहादुरपुर गांव (रामनगर) प्राथमिक विद्यालय के पास 8 साल की मासूम बच्ची का बंद बोरे में शव मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर (सीपी) मोहित अग्रवाल देर शाम घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल, एडीसीपी काशी जोन नीतू, एसीपी कोतवाली ईशान सोनी, प्रभारी निरीक्षक रामनगर राजू सिंह मौजूद रहे.
पिता-पुत्र से लूटकांड: पुलिस की दबिश जारी, फर्म के पुराने कर्मचारी भी रडार पर
पिता-पुत्र को गोली मारकर 131 ग्राम सोना लूटने के मामले में भेलूपुर पुलिस ने मंगलवार को सीटी कमांड सेंटर से कमच्छा तिराहे के समीप जुड़ने वाले सभी रास्तों और जिले की सीमाओं का फुटेज देखा. फिलहाल पुलिस को कुछ खास सुराग हाथ नहीं लगा है. वहीं, डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने बताया कि यह घटना किसी नजदीकी के बिना मुखबिरी के संभव नहीं है.
BHU Flower Exhibition : महाकुंभ की थीम पर रंग-बिंरगे फूलों से सजी महामना की बगिया
हर वर्ष की भांति इस साल भी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में मालवीय भवन में आज से तीन दिनसीय एक विशाल फ्लॉवर एग्ज़िबिशन लगाया गया है, जो 27 दिसंबर तक चलेगा। इस बार यह एग्ज़िबिशन महाकुंभ की थीम पर आधारित है।
हिंदुओं से अत्याचार: शंकराचार्य बांग्लादेश भेजेंगे प्रतिनिधि मंडल
ज्योतिष पीठ से शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से बांग्लादेश में रह रहे 12 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल ने केदारघाट स्थित श्री विद्यामठ में मुलाकात करने पहुंचा. बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर उन्होंने अपना दर्द शंकराचार्य से बताया. इस दौरान पूरा प्रतिनिधिमंडल फफक-फफक कर रो पड़ा. बांग्लादेश से आए प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि 5 अगस्त 2024 के बाद उत्पन्न होने वाले राजनैतिक संकट के कारण वहां व्याप्त अराजकता से वहां के हालत भयावह है.
वाराणसी में डिप्टी CM केशव प्रसाद का विपक्ष पर निशाना
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित “अटल जी प्रदर्शनी” का उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी शामिल हुए। इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अटल जी ने देश के लिए जो सेवा की और जो दृष्टि दी, उसने एक ऐसी पीढ़ी तैयार की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं।
देखें तस्वीरें : वाराणसी में Christmas की धूम, चर्चों में उमड़े लोग
ओ, जिंगल बैल्स, जिंगल बैल्स, जिंगल आल दा वे….इस समय चारों तरफ कानों में यही प्यारी सी धुन बजती हुई सुनाई दे रही है, शहर के सभी चर्च आकर्षक रंग-बिरंगे लाइटों से जगमगा रहें है, लोग अपनी-अपनी विश लेके चर्च में पहुंच रहे है, कोई सेल्फी ले रहा है तो कोई सैंटा बनकर बच्चों को तोहफे दे रहा, तो कोई गले लगकर मैरी क्रिसमस की बधाई दे रहा। हर कोई अपने अलग-अलग अंदाज में यीशु मसीह के जन्मदिन को सेलिब्रेट करता दिखाई दे रहा है।
वाराणसी: कार की चपेट में आकर साइकल सवार की मौत
वाराणसी -गाजीपुर हाइवे पर बुधवार देर शाम तक हंगामा हो गया जब एक कार की चपेट में आकर साइकल सवार की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और शव रास्ते पर रखकर सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. जब वह जाम हटवाने का प्रयास किया तो जनता आक्रोशित हो गई. पहले पुलिस से नोंकझोंक शुरु हुई और फिर बाद में ग्रामीणों ने पथराव शुरु कर दिया.
वाराणसी: पहले दिलाया मदद का भरोसा, फिर घर ले जाकर चार दोस्तों संग युवती को बंधक बनाकर किया गैंगरेप
वाराणसी। चेतगंज थाना क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवती के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। परिवार से विवाद के बाद घर से निकली युवती को चार युवकों ने बंधक बनाकर गैंगरेप किया। युवती ने बताया कि घटना के दौरान उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया।
कैसे हुआ अपराध?
शिवपुर निवासी युवती सोमवार रात (23 दिसंबर) परिवार से झगड़े के बाद घर से बाहर चली गई। कैंट रेलवे स्टेशन पर ऑटो में बैठकर वह कबीर चौरा चौराहे पर उतर गई। वहीं बिहार निवासी कल्लू नामक युवक ने उसे देखा और बातचीत शुरू की।
कल्लू ने युवती को रात में सड़क पर खड़े होने पर खतरे की बात कहकर मदद का भरोसा दिया। उसने युवती को घर छोड़ने का वादा किया और उसे अपने कमरे पर ले गया। कमरे पर पहुंचते ही कल्लू ने युवती को बंधक बना लिया और उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने अपने तीन दोस्तों को भी बुला लिया।
तीन दोस्तों ने भी किया दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि कल्लू के बुलाए तीन में से दो युवकों ने उससे दुष्कर्म किया, जबकि एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति सबकुछ देखकर भी चुपचाप बैठा रहा। इस दौरान युवती के साथ मारपीट की गई और उसे बुरी तरह घायल कर दिया गया।
पुलिस को दी गई सूचना
जब युवती ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया, तो आस-पास के लोगों ने उसकी आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। चेतगंज पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए।
परिजनों का पुलिस पर आरोप
पीड़िता के परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस ने मेडिकल परीक्षण में एक दिन की देरी की और FIR दर्ज करने में भी समय लगाया। परिजनों का यह भी कहना है कि पुलिस ने पहले मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन बढ़ते दबाव के कारण FIR दर्ज की गई।
पुलिस का बयान
ACP चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि कल्लू नामक आरोपी और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वाराणसी में डिप्टी CM केशव प्रसाद का विपक्ष पर निशाना, कहा- इनका इतिहास बाबा साहब का अपमान…
वाराणसी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित “अटल जी प्रदर्शनी” का उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी शामिल हुए। इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अटल जी ने देश के लिए जो सेवा की और जो दृष्टि दी, उसने एक ऐसी पीढ़ी तैयार की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं।
डीप्टी सीएम ने कहा, मोदी जी अटल जी के अधूरे सपनों को साकार कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इन दोनों महान विभूतियों का योगदान देश के लिए अमिट और स्मरणीय है।
डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब उनके साथ नहीं है। वे केवल मीडिया के माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। प्रदर्शन के नाम पर अब गिनती के लोग ही बचे हैं, जबकि देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के अधूरे सपनों को भारतीय जनता पार्टी एक-एक कर पूरा कर रही है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास बाबा साहब का अपमान करने का रहा है। सिर्फ नीली शर्ट और साड़ी पहनने से बाबा साहब को न्याय नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया, जबकि कांग्रेस ने उनके साथ केवल राजनीति की और उन्हें चुनावों में हराया।
कानून-व्यवस्था पर उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जो भी इसके साथ खिलवाड़ करेगा, उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।
BHU Flower Exhibition : महाकुंभ की थीम पर रंग-बिंरगे फूलों से सजी महामना की बगिया, मालवीय की जयंती पर लगा 3 दिवसीय फ्लावर एग्जिबिशन
वाराणसी। हर वर्ष की भांति इस साल भी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में मालवीय भवन में आज से तीन दिनसीय एक विशाल फ्लॉवर एग्ज़िबिशन लगाया गया है, जो 27 दिसंबर तक चलेगा। इस बार यह एग्ज़िबिशन महाकुंभ की थीम पर आधारित है।
हजारों फूलों की प्रजातियों का अनोखा संगम
इस प्रदर्शनी में फूलों और पत्तियों की 10,000 से अधिक प्रजातियां एक साथ दिखाई देंगी। गुलाब, रजनीगंधा, गेंदा, जरबेरा, ग्लेडियोलस, बर्ड ऑफ पैराडाइज और एनीमोन जैसी सैकड़ों किस्में यहां मौजूद होंगी। इसके अलावा रंग-बिरंगे सजावटी पौधे और पत्तियों का अनोखा संग्रह भी प्रदर्शनी का हिस्सा होगा, जो इसे और खास बनाएगा।
फूलों से सजी BHU की झांकी और आकर्षक मंडप
पुष्प प्रदर्शनी में BHU के सिंह द्वार की झांकी फूलों से सजाई गई है। इसके अलावा, विभिन्न प्रकार के फूलों और पत्तियों से तैयार किए गए मंडप मुख्य आकर्षण रहेंगी। स्टूडेंट्स और टीचर्स महामना की पेंटिंग भी दाल, फूल और अन्य सामग्रियों से तैयार करेंगे, जो इस आयोजन को और भी अनूठा बनाती है।
तीन दिन दिवसीय आयोजन
यह फ्लॉवर एग्ज़िबिशन 25 दिसंबर से शुरू होगा और 27 दिसंबर तक चलेगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में 50,000 से 60,000 लोग शामिल होने की संभावना है। BHU के स्टूडेंट्स के साथ ही बाहरी लोगों के लिए भी इस प्रदर्शनी का प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है।
इस पुष्प प्रदर्शी में फूलों से भव्य श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण किया गया है और विहंगम कुंभनगरी भी सजाई गई है। विश्वनाथ मंदिर आठ फीट ऊंचा और आठ फीट चौड़ा बनाया गया है, इसमें गर्भगृह भी है।
वहीं महादेव की पूजा कैसे की जाती है, यह भी दिखाने की कोशिश होगी। 10 फीट ऊंची और आठ फीट चौड़ी कुंभनगरी जनता को अपनी ओर आकर्षित करेगी। दो तरफ मोर बनाए गए है और पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया गया है।
नैनीताल में दर्दनाक सड़क हादसा: खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 3 की मौत, 24 से अधिक घायल
नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल के पास आमडली क्षेत्र में एक भीषण बस हादसा हुआ, जिसमें यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जिनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। वहीं, 24 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। नैनीताल से दमकल और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें मौके पर भेजी गईं। जानकारी के अनुसार, यह बस भीमताल से हल्द्वानी की ओर जा रही थी और आमडली क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “भीमताल के पास बस हादसे की खबर अत्यंत दुखद है। प्रशासन को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। मैं बाबा केदारनाथ से सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।”
घायलों का अस्पताल में इलाज
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। एसएसपी ने पुष्टि की है कि अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
वो दिलचस्प किस्सा जब महामना के गुरु को कहना पड़ा, हम का महात्मा हई, असली महात्मा त ई मालवीय बा….
वाराणसी। सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की आज 25 दिसंबर को 163वीं जयंती (163th birth anniversary of Malviya) मनाई जा रही है। महामना का जीवन कई लोगों के लिए आदर्श रहा है, आज भी लोग उन्हें अपना प्रेरणास्त्रोत मानते है। क्या आप जानते है इतने महान शख्सियत किसे अपना गुरु मानते थे। आज हम आपको मालवीय जी और उनके गुरु से जुड़े एक रोचक किस्से के बारे में बताएंगे, जिन्हें जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
जब BHU के छात्रों ने किया महामना के गुरु के साथ दुर्व्यवहार
एक बार बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज (बेनको) (आज का IIT-BHU) के छात्रों ने गंगा घाट के पास बाबा से दुर्व्यवहार कर दिया, वे जूते पहनकर उनके बजड़े पर जा चढ़े और उपद्रव मचाने लगे। मल्लाहों ने उन्हें डाटा, जिसके बात बढ़ गई। बाबा ने कहा, बजड़ा खोल दो, मैं अब यहां नहीं रहूंगा। आदेशानुसार बजड़ा खोल दिया गया और अस्सी घाट आते ही कहा बजड़ा यहां रोक दो। यह समाचार पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। नाराज बाबा ने छात्रों को बाबा बनारसी अंदाज में खूब बुरा-भला कहा।
मालवीय ने गुरु से मांगी माफी
इसके बाद यह बात मालवीय जी तक पहुंची, उन्हें पता चला कि इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने उनके साथ कुछ बुरा बर्ताव किया, तो वह अस्सी घाट पहुंचे। उन्होंने छात्रों के दुर्व्यवहार पर बेहद अफसोस जताते हुए बाबा से माफी मांगी। उन्होंने उनके सामने छात्रों को फटकार बाबा के पैर पड़ने को मजबूर किया। बाबा नॉन स्टॉप बुरा भला कहते रहे। बनारसी अंदाज में गुरु ने कही ये बात घंटों बाद भी जब बाबा का गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो मालवीय जी ने अपनी पगड़ी उतारी और बाबा के चरणों में रख दी। फिर, छात्रों को लेकर वहां से विश्वविद्यालय आ गए। मालवीय जी के जाने के बाद जब बाबा का गुस्सा शांत हुआ तो उनके मुंह से बनारसी अंदाज में निकल पड़ा कि ‘हम का महात्मा हई, असली महात्मा त ई मलवईया बा’
बता दें कि हरिहर बाबा को ही मालवीय जी अपना गुरु मानते थे। बाबा के बारे में कहा जाता है कि उन्हें हनुमान जी ने दर्शन दिए थे। उन्हें आर्शीवाद मिला कि बनारस जाकर बाबा विश्वनाथ के भक्त बन जाओ। उसके बाद हरिहर बाबा बंगाल से काशी आ गए। यहां पर उन्होंने आजीवन गंगा के पानी में रहने का फैसला किया। वह शौच गंगा पार करते थे, बाकी पूरा समय वह नाव पर ही व्यतीत करते थे।
हरिहर बाबा का आश्रम अस्सी पर ही बनाया गया है। आश्रम की महंत दीपा मिश्रा हैं। यहां पर उनका परिवार अस्सी संगमेश्वर मंदिर के पीछे हरिहर बाबा के आश्रम और मंदिर में आए भक्तों की सेवा करता है। काशीवासी शिव के रूप में उनकी पूजा करते थे।
Atal Bihari Vajpayee : काशी से वाजपेयी जी ने शुरु की थी अपनी पत्रकारिता, बनारसी खानपान के थे शौकीन
Atal Bihari Vajpayee : आज अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती है। पूरे देश में उन्हें याद किया जा रहा है। क्या आप जानते है भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का काशी से गहरा नाता था, उन्हें काशी काशी नगरी काफी भाती थी। आज उनकी जयंती पर हम आपको उनके काशी से जुड़ी स्मृतियों और कुछ उनुसने किस्से से रूबरू कराएंगे।
काशी के कण-कण से रहा अटल जी का वास्ता
भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का काशी के कण-कण से उनका वास्ता रहा। उनकी काशी से जुड़ी बातें और स्मृतियां समय-समय पर प्रकाशित की जाती रहती हैं। यहां की प्रसिद्ध मिठाइयों समेत खानपान से उनका गहरा नाता रहा। उन्होंने काशी से पत्रकारिता शुरू की, उन्होंने लंबे समय तक राष्ट्रधर्म, पांचजन्य और वीर अर्जुन जैसी पत्र-पत्रिकाओं का संपादन किया था। यह कहना है प्रख्यात साहित्यकार और संपादक स्वर्गीय मोहन लाल गुप्ता भइया जी बनारसी के प्रपौत्र राजेश गुप्ता का।
पत्रकारिता जीवन की शुरुआत वाराणसी से की थी
आज भी भइया जी बनारसी के प्रपौत्र राजेश गुप्ता अपने पितामह और अटल जी के संस्मरणों को याद करते हैं। उन्होंने बताया कि भइया जी बनारसी अंग्रेजी हुकूमत के दौरान वाराणसी के सबसे प्रतिष्ठित अखबार ‘आज’ के साहित्य संपादक थे. 1942 में भइया जी ने ‘समाचार’ अखबार का प्रकाशन किया था। अटल जी का वाराणसी से बहुत ही गहरा नाता रहा। उन्होंने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत वाराणसी से की थी। उस जमाने में बनारस से ‘समाचार’ अखबार निकलता था। आधे पैसे की कीमत वाले उस अखबार में तब अटल बिहारी वाजपेयी, नाना जी देशमुख और बाला साहब देवरस जैसे लोग लिखा करते थे। अटल जी ‘समाचार’ अखबार के लिए लेख, यात्रा संस्मरण और रिपोर्ट लिखा करते थे. बाद में अटल बिहारी वाजपेयी ने वीर अर्जुन और पांचजन्य का संपादन भी किया था
राजेश गुप्ता के मुताबिक उनके पितामह भइया जी बनारसी ने ‘आज’ अखबार में 50 साल तक सेवाएं दी और हिंदी पत्रकारिता के मार्ग का उन्नयन किया। उनके सानिंध्य में रहकर अटल जी ने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत की थी। इस बात की पुष्टि तब हुई जब उनकी वाराणसी संस्कृत विश्वविद्यालय में सभा हो रही थी, उसमें हमलोग भी मित्रों के साथ गए थे। वहां अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि काशी मेरे लिए नई नहीं है. शिव की नगरी काशी से मैंने (अटल जी) पत्रकारिता के गुण सीखे हैं।
राजेश गुप्ता के मुताबिक उनके पितामह भइया जी बनारसी ने ‘आज’ अखबार में 50 साल तक सेवाएं दी और हिंदी पत्रकारिता के मार्ग का उन्नयन किया। उनके सानिंध्य में रहकर अटल जी ने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत की थी। इस बात की पुष्टि तब हुई जब उनकी वाराणसी संस्कृत विश्वविद्यालय में सभा हो रही थी, उसमें हमलोग भी मित्रों के साथ गए थे। वहां अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि काशी मेरे लिए नई नहीं है. शिव की नगरी काशी से मैंने (अटल जी) पत्रकारिता सीखी हैं।
वाराणसी: 8 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, मंगलवार की शाम मच्छर भगाने की क्वाइल लेने घर से गई थी बाहर
वाराणसी। रामनगर क्षेत्र में मंगलवार की शाम 8 साल की बच्ची घर से सामान लेने निकली थी, अगले दिन, बुधवार सुबह बहादुरपुर गांव के पास प्राथमिक विद्यालय के परिसर में उसका शव मिलने से इलाके में हड़कप मच गया। बच्ची का शव प्लास्टिक की बोरी में बंद पाया गया। उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। शरीर पर नीचे के कपड़े नहीं थे और कई जगह चोटों के निशान और खून के धब्बे थे।
बुधवार सुबह स्कूल प्रिंसिपल ने शव देखकर पुलिस को बुलाया। रामनगर के सुजाबाद चौकी क्षेत्र में रहने वाली यह बच्ची मंगलवार शाम से गायब थी। परिजनों ने रात में ही उसके अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचित किया था।
मच्छर भगाने की क्वाइल लेने गई थी बच्ची
पिता ने बताया कि बच्ची को उसकी मां ने घर से बाहर जाने से मना किया था। फिर भी वह पोलाव शहीद मजार के पास से मच्छर भगाने की क्वाइल लाने चली गई। जब वह रात 8 बजे तक नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया।
परिजन और पुलिस ने रातभर बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया। सुबह थाने में परिजन पुलिस के पास गए ही थे कि किसी ने फोन कर शव मिलने की जानकारी दी। बोरी में बंद शव को देखकर परिजनों ने बच्ची की पहचान की।
बच्ची के शरीर पर कई जगह खून के निशान थे। उसके हाथ-पैर बांधकर और तोड़-मरोड़कर बोरी में भर दिया गया था। फिर बोरी को स्कूल की बाउंड्री के अंदर कचरे के पास फेंक दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
युवा IAS ने कार में लगाई अदालत : वाराणसी के राजातलाब SDM ने कार में ही सुनी फरियादियों की समस्याएं, जानिए वजह
वाराणसी। राजातालाब में उप जिलाधिकारी सई आश्रित शाकमुरी ने राजातालाब तहसील परिसर में अपनी कार में ही बैठकर कोर्ट की सुनवाई शुरू की। यह कदम उन्होंने तहसील के एक वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष चौबे के विरोध के चलते उठाया।
संतोष चौबे का कहना था कि शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर जब उन्होंने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था, तब उप जिलाधिकारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। इसके बाद, संतोष चौबे ने कोर्ट का बहिष्कार करते हुए बार एसोसिएशन से निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग की थी, जिस पर मंगलवार को निर्णय लिया जाना था।
विरोध के बावजूद, उप जिलाधिकारी ने कार में बैठकर मुकदमों की सुनवाई जारी रखी। हालांकि, वरिष्ठ अधिवक्ताओं के हस्तक्षेप के बाद, संतोष चौबे और उप जिलाधिकारी के बीच बातचीत हुई। दोनों पक्षों के बीच समझौते के बाद गतिरोध समाप्त हो गया, और उप जिलाधिकारी ने फिर से अपने न्यायालय कक्ष में मुकदमों की सुनवाई शुरू कर दी।