वाराणसी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित “अटल जी प्रदर्शनी” का उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी शामिल हुए। इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अटल जी ने देश के लिए जो सेवा की और जो दृष्टि दी, उसने एक ऐसी पीढ़ी तैयार की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं।
डीप्टी सीएम ने कहा, मोदी जी अटल जी के अधूरे सपनों को साकार कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इन दोनों महान विभूतियों का योगदान देश के लिए अमिट और स्मरणीय है।
डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब उनके साथ नहीं है। वे केवल मीडिया के माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। प्रदर्शन के नाम पर अब गिनती के लोग ही बचे हैं, जबकि देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के अधूरे सपनों को भारतीय जनता पार्टी एक-एक कर पूरा कर रही है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास बाबा साहब का अपमान करने का रहा है। सिर्फ नीली शर्ट और साड़ी पहनने से बाबा साहब को न्याय नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया, जबकि कांग्रेस ने उनके साथ केवल राजनीति की और उन्हें चुनावों में हराया।
कानून-व्यवस्था पर उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जो भी इसके साथ खिलवाड़ करेगा, उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।