Home अपराध वाराणसी: पहले दिलाया मदद का भरोसा, फिर घर ले जाकर चार दोस्तों संग युवती को बंधक बनाकर किया गैंगरेप

वाराणसी: पहले दिलाया मदद का भरोसा, फिर घर ले जाकर चार दोस्तों संग युवती को बंधक बनाकर किया गैंगरेप

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। चेतगंज थाना क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवती के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। परिवार से विवाद के बाद घर से निकली युवती को चार युवकों ने बंधक बनाकर गैंगरेप किया। युवती ने बताया कि घटना के दौरान उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया।

Ad Image
Ad Image

कैसे हुआ अपराध?

शिवपुर निवासी युवती सोमवार रात (23 दिसंबर) परिवार से झगड़े के बाद घर से बाहर चली गई। कैंट रेलवे स्टेशन पर ऑटो में बैठकर वह कबीर चौरा चौराहे पर उतर गई। वहीं बिहार निवासी कल्लू नामक युवक ने उसे देखा और बातचीत शुरू की।

Ad Image
Ad Image

कल्लू ने युवती को रात में सड़क पर खड़े होने पर खतरे की बात कहकर मदद का भरोसा दिया। उसने युवती को घर छोड़ने का वादा किया और उसे अपने कमरे पर ले गया। कमरे पर पहुंचते ही कल्लू ने युवती को बंधक बना लिया और उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने अपने तीन दोस्तों को भी बुला लिया।

Ad Image
Ad Image

तीन दोस्तों ने भी किया दुष्कर्म

पीड़िता ने बताया कि कल्लू के बुलाए तीन में से दो युवकों ने उससे दुष्कर्म किया, जबकि एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति सबकुछ देखकर भी चुपचाप बैठा रहा। इस दौरान युवती के साथ मारपीट की गई और उसे बुरी तरह घायल कर दिया गया।

Ad Image
Ad Image

पुलिस को दी गई सूचना

जब युवती ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया, तो आस-पास के लोगों ने उसकी आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। चेतगंज पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए।

Ad Image

परिजनों का पुलिस पर आरोप

पीड़िता के परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस ने मेडिकल परीक्षण में एक दिन की देरी की और FIR दर्ज करने में भी समय लगाया। परिजनों का यह भी कहना है कि पुलिस ने पहले मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन बढ़ते दबाव के कारण FIR दर्ज की गई।

पुलिस का बयान

ACP चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि कल्लू नामक आरोपी और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Social Share

You may also like

Leave a Comment