वाराणसी। चेतगंज थाना क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवती के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। परिवार से विवाद के बाद घर से निकली युवती को चार युवकों ने बंधक बनाकर गैंगरेप किया। युवती ने बताया कि घटना के दौरान उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया।
कैसे हुआ अपराध?
शिवपुर निवासी युवती सोमवार रात (23 दिसंबर) परिवार से झगड़े के बाद घर से बाहर चली गई। कैंट रेलवे स्टेशन पर ऑटो में बैठकर वह कबीर चौरा चौराहे पर उतर गई। वहीं बिहार निवासी कल्लू नामक युवक ने उसे देखा और बातचीत शुरू की।
कल्लू ने युवती को रात में सड़क पर खड़े होने पर खतरे की बात कहकर मदद का भरोसा दिया। उसने युवती को घर छोड़ने का वादा किया और उसे अपने कमरे पर ले गया। कमरे पर पहुंचते ही कल्लू ने युवती को बंधक बना लिया और उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने अपने तीन दोस्तों को भी बुला लिया।
तीन दोस्तों ने भी किया दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि कल्लू के बुलाए तीन में से दो युवकों ने उससे दुष्कर्म किया, जबकि एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति सबकुछ देखकर भी चुपचाप बैठा रहा। इस दौरान युवती के साथ मारपीट की गई और उसे बुरी तरह घायल कर दिया गया।
पुलिस को दी गई सूचना
जब युवती ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया, तो आस-पास के लोगों ने उसकी आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। चेतगंज पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए।
परिजनों का पुलिस पर आरोप
पीड़िता के परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस ने मेडिकल परीक्षण में एक दिन की देरी की और FIR दर्ज करने में भी समय लगाया। परिजनों का यह भी कहना है कि पुलिस ने पहले मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन बढ़ते दबाव के कारण FIR दर्ज की गई।
पुलिस का बयान
ACP चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि कल्लू नामक आरोपी और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।