Home वाराणसी Varanasi: त्रि-स्तरीय सुरक्षा मे रहेगा स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी से होगी निगरानी…

Varanasi: त्रि-स्तरीय सुरक्षा मे रहेगा स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी से होगी निगरानी…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार देर शाम वरुणा जोन के अफसरों संग स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान स्ट्रांग रुम के सिक्योरिटी के बारे में चर्चा की गई. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि स्ट्रांग रूम त्रि-स्तरीय सुरक्षा मे रहेगा. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ई.सी. आई.) के दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा.

Ad Image
Ad Image

पुलिस कमिश्नर ने अद्धसैनिक बलों की निगरानी में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था देने की बात कही. सीपीएफ पीएसी व सिविल पुलिस की त्रि-स्तरीय सुरक्षा मे स्ट्रांग रूम रहेगा. सीसीटीवी से निरंतर निगरानी की जाएगी. स्ट्रांग रूम में अनाधिकृत लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा. राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रत्येक तीन घंटे पर निरीक्षण किया जायेगा.

Ad Image
Ad Image

पुलिस कमिश्नर ने पहड़ियां मंडी स्थित स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान बैरियर, बैरिकैटिंग, पार्किंग आदि सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. साथ ही चुनाव के बाद ईवीएम और वीवीपैट को सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुंचने और सुरक्षित उसका भंडारण करवाने पर विस्तृत चर्चा की. निरीक्षण के दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून एवं व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, डीसीपी वरूणा श्याम नारायण सिंह, एडीसीपी वरूणा श्री सरवणन टी. व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment