Home वाराणसी हफ्ते भर के अंतराल पर 21 मई को दो दिवसीय दौरे पर आ रहे है PM मोदी, मातृशक्ति सम्मेलन ने लेंगे हिस्सा…

हफ्ते भर के अंतराल पर 21 मई को दो दिवसीय दौरे पर आ रहे है PM मोदी, मातृशक्ति सम्मेलन ने लेंगे हिस्सा…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। हफ्तेभर के अंतराल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार 21 मई मंगलवार को वाराणसी पहुंच रहे है. प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक वह वाराणसी में 18 घंटे के प्रवास पर दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे है. पीएम के आगमन की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. पीएम मोदी संस्कृत विश्वविद्यालय में मातृ शक्ति सम्मेलन और संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उसके बाद 22 मई की सुबह पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से कुशीनगर को रवाना हो जाएंगे.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी मंगलवार को हेलीकाप्टर से 5:20 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग होते संस्कृत विश्वविद्यालय के ग्राउंड पहुंचेंगे. पहले वह महिला समाज की उन 10 प्रभावशाली महिलाओं से वार्ता करेंगे जो अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है. उनके बाद नारी शक्ति सम्मेलन में करीब 25 हजार महिलाओं को संबोधित करेंगे.

Ad Image
Ad Image

पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए एसपीजी ने डेरा डाल लिया है. रविवार को पूरे दिन एसपीजी जी एयरपोर्ट, पुलिस लाइन, कार्यक्रम स्थल, बरेका गेस्ट हाउस के आलावा उन रूटों का निरीक्षण किया जिधर से पीएम को जाना है. एसपीजी के अफसरों ने स्थानीय पुलिस को कई निर्देश दिए. बुधवार सुबह एसपीजी कार्यक्रम स्थल, बरेका गेस्ट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था टेक ओवर लेगी.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment