Home वाराणसी आशीर्वाद अस्पताल के मैनेजरों पर कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, हेल्थ कार्ड को लेकर बोला था झूठ…

आशीर्वाद अस्पताल के मैनेजरों पर कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, हेल्थ कार्ड को लेकर बोला था झूठ…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोर्ट के आदेश पर बिरदोपुर स्थित आशीर्वाद मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के मैनेजरों पर धोखाधड़ी सहित धमकी के मामले में मुकदमा पंजीकृत करवाया है. यह शिकायत लक्सा के रहने वाले लक्ष्मीनारायण चौरसिया ने किया है. पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरु कर दी है.

Ad Image
Ad Image

मिसिर पोखरा (लक्सा) निवासी लक्ष्मी नारायण चौरसिया के मुताबिक उसने स्टार हेल्थ ऐंड एलाइड कंपनी से हेल्थ इंश्योरेंस कराया था. 20 लाख 25 हजार तक कैशलेस इलाज का इंश्योरेंस था. बताया कि पत्नी वंदना देवी के घुटने का ऑपरेशन के लिए हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड को बिरदोपुर स्थित आशीर्वाद मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के मैनेजर को दिखाया. उन्होंने कहा कि इसका अप्रूवल आ जाएगा तो बताएंगे.

Ad Image
Ad Image

आरोप है कि बीते 4 मार्च को मैनेजर ने फोन कर लक्ष्मी नारायण को बताया कि कार्ड का अप्रूवल हो गया है. इसके बाद लक्ष्मी नारायण ने अपनी पत्नी का ऑपरेशन कराया. ऑपरेशन के बाद मैनेजर ने बताया कि हेल्थ कार्ड अप्रूवल नहीं हो पाया, जिस कारण चार लाख 10 हजार रुपये वहन करना पड़ेगा. इस पर लक्ष्मी नारायण ने असमर्थता जताई. आरोप है कि इसके बाद मैनेजर मरीज को छोड़ नहीं रहा था. पुलिस से शिकायत पर 2.20 लाख रुपये जमा कराया और घर जाने दिया. इस दौरान गाली-गलौज करते हुए धमकी दी. पुलिस ने मैनेजर आशीष दास और मनीष सिंह के विरूद्ध आईपीसी की धारा 420, 342, 323 और 504 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment