Home वाराणसी रामनगर में दो सड़क दुर्घटना: बाइक सवार की मौत, ट्रैक्टर के धक्के से युवक घायल…

रामनगर में दो सड़क दुर्घटना: बाइक सवार की मौत, ट्रैक्टर के धक्के से युवक घायल…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। रामनगर थाना क्षेत्र में अलग- अलग दो सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया है. पहली घटना टेंगरा मोड़ स्थित विश्व सुंदरी पुल पर गुरुवार को हुई. जानकारी के अनुसार सूर्यकांत सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह (30) बाइक से कहीं जा रहा था. इसी दौरान विश्व सुंदरी पुल पर भारी वाहन की चपेट में आ जाने से युवक की मौके पर मौत हो गई. दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मृतक ग्राम डगरिया खोंचवा,वाराणसी का निवासी बताया गया है. चौकी इंचार्ज जयप्रकाश सिंह द्वारा परिवार वालों को सूचना दे दी गई है.

Ad Image
Ad Image

दूसरी तरफ अन्य घटना में विश्व सुंदरी पुल पर ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. गुरुवार को सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से लगभग 25 वर्षीय श्यामजीत पुत्र कन्हैया निवासी रंगोली थाना अलीनगर चंदौली गंभीर रूप से घायल हो गया. भीटी चौकी पुलिस द्वारा अन्य लोगों की सहयोग से स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डाक्टरों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. श्यामजीत के पैर में गंभीर चोट लगी थी.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment