78
वाराणसी। एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने निदेशक डॉ अंकिता पटेल, कैंसर विशेषज्ञ डॉ गौरव गोस्वामी, डॉ सुबूही जाफ़र, फिजीशियन डॉ रोहित सिंह, नेफ़रोलॉजिस्ट डॉ निवेदिता पंडित एवं ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट डॉ सौम्याश्री, नर्सिंग एवं पैरमेडिकल स्टाफ ने केक काटकर मरीजों संग क्रिसमस मनाया। इस अवसर पर बीमार बच्चों ने क्रिसमस गतिविधियों में खुशी से हिस्सा लेने की इच्छा दिखाते हुए इस दिन को बेहद खास बना दिया। एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह ने मरीजों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए क्रिसमस की शुभकामनाएँ दीं।