वाराणसी,भदैनी मिरर। वर्ष 2014 में हत्या, हत्या के प्रयास और लूट जैसी कई घटनाओं का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई. वहीं, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि वाराणसी कमिश्नरेट लगातार अपराधियों की कमर तोड़ने का प्रयास कर रही है. हत्या के 35, हत्या के प्रयास के 28, लूट के 16, नकबजनी के 178, चोरी के 195 और वाहन चोरी के पूरे साल में 582 मुकदमा दर्ज हुए है.
पूरे कमिश्नरेट में साल भर में 8227 मुकदमें पंजीकृत हुए, जबकि इनकी संख्या 2023 में 7684 थी और 2022 7686 रही. वर्ष 2023 में 1 मुकदमा फिरौती के लिए अपहरण और 3 डकैती भी की गई थी. वहीं इस वर्ष साइबर पुलिस ने ठगों पर कड़ा प्रहार किया है.
इस साल 15 मुठभेड़ों में 19 अपराधी पुलिस की गोली से घायल हुए.
आंकड़ों के मुताबिक 2024 में 1264 शिकायतें साइबर पुलिस को मिली, जिनमे वित्तीय धोखाधड़ी के 1032 केस और सोशल मीडिया से सम्बंधित 171 मुकदमें हुए. जिसमें डिजिटल अरेस्ट के भी कई मामले सामने आये है. साइबर पुलिस ने वित्तीय धोखाधड़ी के 1032 केस में 19 साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश कर 80 अपराधियों की गिरफ़्तारी की गई. जिनसे पुलिस ने 56 लाख, 71 हजार 44 रुपये रिफंड करवाए. पुलिस ने साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल हो रहे 5531 मोबाइल नंबर को ब्लॉक करवाया इसके साथ ही सोशल मीडिया के 81 फेक अकाउंट बंद करवाया है.
हत्या में 15 फीसदी, लूट में 27 फीसदी की कमी आई है. नकबजनी में 14, हत्या के प्रयास में 4 फीसदी, वाहन चोरी की घटना में 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. कमिश्नरेट स्तर से मॉनिटरिंग कर घटना के सफल अनावरण करवाए जा रहे है. ट्रैफिक से लेकर मिशन शक्ति तक पर अच्छे कार्य किये गए है. साइबर क्राइम को हम गंभीरता से लेकर जागरूकता और घटना का खुलासा कर रहे है. मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर
ऑटो और टोटो का तय हुआ रुट
जाम के झाम से शहरवासियों को निजात दिखाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की यातायात विभाग ने पहल की. शहर क्षेत्र में ई-रिक्शा और ई-ऑटो के लिए स्वचालित कंप्यूटर जनित क्यूआर कोड आधारित रुट प्रणाली लागू की गई. अधिकतम जाम वाले क्षेत्र को चिन्हित कर यू-टर्न बनाने का सफल प्रयास किया गया है.
डेढ़ अरब का शराब बरामद
पुलिस कमिश्नरेट ने वर्ष 2024 में 384 तस्करों को पकड़ा है. इनके विरुद्ध 365 केस फाइल किये गए है. पुलिस के मुताबिक पकडे गए आरोपियों के पास से 6166.92 लीटर देशी और 1271613.64 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया, जिसकी कीमत 1 अरब, 69 करोड़, 66 लाख, 64 हजार 382 रुपये आंकी गई. इसी तरह एनडीपीएस एक्ट के तहत 142 अभियुक्त पकडे गए है. इनके पास से 1405 किलो ग्राम गांजा, 87 ग्राम मारफीन, 913.87 ग्राम हिरोइन, 218 ग्राम डायजापाम बरामद हुआ है, इसकी कीमत 6 करोड़, 69 लाख, 27 हजार रुपये आंकी गई है.
अपराधियों को दिलाई सजा
ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस कमिश्नरेट ने प्रभावी कार्रवाई की. हत्या के मामलों में 15, पाक्सो में 34, अन्य महिला अपराध में 28, आर्म्स एक्ट में 46, गोवध में 11, चोरी में 76, लूट और डकैती में 6 के साथ ही अन्य अपराधों में 203 अपराधियों को सजा दिलवाई गई है.