Home वाराणसी ठंड का कहर! कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल टाइमिंग में बदलाव, जान लें नया आदेश

ठंड का कहर! कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल टाइमिंग में बदलाव, जान लें नया आदेश

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद में लगातार पारा लुढ़कने से गलन बढ़ गई है. हवा चलने से तापमान और भी गिरता जा रहा है. स्कूलों में कक्षा 8 तक सभी पठन-पाठन स्थगित रहेगा. वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने नया आदेश जारी कर दिया है।

Ad Image
Ad Image

डीआईओएस ने सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, सी०बी०एस०ई० और आई०सी०एस०ई० स्कूल के प्रधानाचार्य को आदेश देते हुए कहा है कि जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम द्वारा प्रदत्त सहमति के क्रम में अत्यधिक शीतलहर को देखते हुए जनपद वाराणसी के कक्षा-8 तक के सभी विद्यालय में 14 जनवरी तक शिक्षण कार्य पूर्णतः स्थगित रहेगा. कक्षा-9 से कक्षा-12 तक की कक्षाएं 4 जनवरी से अग्रिम आदेश तक प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक संचालित होंगी. शासकीय दायित्वों के निर्वहन हेतु सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति विद्यालय में अनिवार्य रहेगी. उक्त का अनुपालन कड़ाई से करना सुनिश्चित करें.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment