वाराणसी, भदैनी मिरर : उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और जनपद वाराणसी के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में जनपद में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वाराणसी के विकास में योगदान को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
सर्वप्रथम, प्रभारी मंत्री ने शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम के साथ मिलकर सड़कों किनारे ग्रिल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क पर आवागमन में कोई अवरोध न हो और महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए।
साइबर क्राइम से निपटने के लिए प्रभारी मंत्री ने हर बुधवार को जागरूकता अभियान चलाने और बैंकों के साथ नियमित बैठक करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़ों की चर्चा की, जिसमें उत्तर प्रदेश का GDP 27 लाख 51 हजार करोड़ तक पहुंच चुका है और प्रदेश की औद्योगिक विकास दर 22.1% है।
कृषि और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पंजीकृत कृषक एफपीओ और चंदन वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कच्ची दीवार और छत के मानकों को प्रसारित करने की बात कही गई।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, ट्रैफिक व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य प्रमुख योजनाओं की भी समीक्षा की गई। इसके अंतर्गत, मंत्री ने उपभोक्ताओं के लोन संबंधी मामलों को प्राथमिकता देने और बैंकों से लोन दिलवाने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि रोजगार सृजन सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।
बैठक के दौरान, जिले के विभिन्न विकास कार्यों, जैसे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, रिंग रोड, और आगामी रोपवे परियोजना की भी चर्चा की गई। मंत्री ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
अंत में, प्रभारी मंत्री ने वाराणसी कोषागार और निर्माणाधीन रोपवे परियोजना का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित अन्य प्रमुख नेताओं और अधिकारियों ने अपने विचार साझा किए और जनपद के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
बैठक में स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, त्रिभुवन राम, सौरभ श्रीवास्तव, सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, संयुक्त पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट डॉ के. एजिलरसन, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट एस चिनप्पा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण भी पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, डीएफओ वाराणसी स्वाति सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इससे पहले रविंद्रपुरी कल्याण समिति के सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल माननीय प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और विधायक शहर दक्षिणी नीलकंठ तिवारी से रविंद्रपुरी कॉलोनी में पिछले 30 माह से चल रहे अनियोजित विकास के मुद्दे पर मुलाकात की।
इस बैठक में समिति के अध्यक्ष अनुज डिडवानिया और संरक्षक उमाशंकर अग्रवाल ने मंत्री जी को रविंद्रपुरी की नरकीय स्थिति से अवगत कराया।