वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट वाराणसी के तेजतर्रार आईपीएस अफसर सरवणन टी. को एडीसीपी वरुणा से एडीसीपी काशी जोन बनाया गया है. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने इन्हें अभिसूचना नोडल अधिकारी डायल-112 के अतिरिक्त जल पुलिस के भी नोडल अधिकारी होंगे. एडीसीपी काशी जोन रही नीतू को एडीसीपी वरुणा जोन बनाया गया है.
पुलिस आयुक्त (सीपी) ने 5 सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है. एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र को दशाश्वमेध सर्किल का एसीपी बनाया गया है. एसीपी दशाश्वमेध रही प्रज्ञा पाठक को कोतवाली सर्किल का एसीपी बनाया गया है. एसीपी कोतवाली रहे ईशान सोनी को एसीपी भेलूपुर और लाइन्स बनाया गया है.
नवागंतुक सोमवीर सिंह को एसीपी मुख्यालय, जल पुलिस का पर्यवेक्षण के आलावा पर्यटक पुलिस का पर्यवेक्षण करेंगे. एसीपी सुरक्षा और मुख्यालय रहे नितिन तनेजा एसीपी सुरक्षा रहेंगे, इनको एसीपी मुख्यालय के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है.