Home अपराध Varanasi: सेना में नौकरी के नाम पर 30 लाख और गूगल से नंबर खोजने पर महिला से 1.75 लाख की ठगी, ठग नए तरीकों से लोगों को बना रहे निशाना

Varanasi: सेना में नौकरी के नाम पर 30 लाख और गूगल से नंबर खोजने पर महिला से 1.75 लाख की ठगी, ठग नए तरीकों से लोगों को बना रहे निशाना

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। बीते कुछ दिनों से साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, आए दिन ठग नए – नए हथकंडे अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे है। अभी हाल ही में शहर के अलग – अलग क्षेत्रों से साइबर ठगी के तीन मामले सामने आए हैं। पहला मामला कैंट थाने से सामने आया है, यहां चार युवकों से सेना में नौकरी दिलाने के बहाने 30 लाख रुपये की ठगी की गई है।

Ad Image
Ad Image

जालसाज ने पीड़ित युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर भ्रमित किया। जब युवक सेना के कार्यालय पहुंचे, तो धोखाधड़ी की सच्चाई उजागर हो गई। शुक्रवार को पीड़ितों ने कैंट थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया।

Ad Image

एनसीसी कोर्स के दौरान हुई मुलाकात ने बढ़ाई परेशानी

Ad Image

जौनपुर के मड़ियाहू बुजुर्गा निवासी अवधेश यादव ने बताया कि 2019 में मड़ियाहू पीजी कॉलेज से एनसीसी कोर्स के दौरान उनकी जान-पहचान आजमगढ़ के अमीरपुर सिहका निवासी सूरज यादव से हुई। सूरज ने खुद को मद्रास कोर में आर्मी सिविलियन पोस्ट (चतुर्थ श्रेणी) पर तैनात बताते हुए नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। उसने इस काम के लिए 7.50 लाख रुपये की मांग की।

Ad Image
Ad Image

दोस्तों को भी फंसाया जाल में

सूरज की बातों पर भरोसा करते हुए अवधेश ने अपने तीन दोस्तों अमित कुमार पाल, अभिषेक पाल और नितिश यादव को भी नौकरी का लालच दिलाया। चारों ने मिलकर सूरज द्वारा दिए गए बैंक खातों में 30 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

Ad Image
Ad Image

फर्जी नियुक्ति पत्र से खुला राज

कुछ दिनों बाद जब सभी युवक विभाग में पहुंचे, तो पता चला कि ऐसा कोई पद या वैकेंसी नहीं है। आरोपी ने पीड़ितों को गुमराह करने के लिए 8 अगस्त को फर्जी नियुक्ति पत्र सौंप दिया। लेकिन जब यह पत्र लेकर सेना कार्यालय पहुंचे, तो सारा फर्जीवाड़ा उजागर हो गया। पैसे वापसी का दबाव बनाने पर आरोपी ने मोबाइल बंद कर दिया और संपर्क से बाहर हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad Image

गूगल से नंबर ढूंढने पर महिला से 1.75 लाख की ठगी

वहीं दूसरा मामला, लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र की एक महिला को गूगल से कस्टमर केयर का नंबर खोजकर कॉल करना महंगा पड़ गया। महिला से 1.75 लाख रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ब्लोअर खराब होने पर लगाया कॉल

आवास विकास कॉलोनी, दौलतपुर निवासी कैसर जहां ने पुलिस को बताया कि उनका ब्लोअर खराब हो गया था। उन्होंने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर खोजकर कॉल किया। इसी दौरान साइबर ठगों ने उन्हें अपने जाल में फंसाकर उनके बैंक खाते से 1,75,280 रुपये निकाल लिए।

बैंक खाते से 80 हजार की धोखाधड़ी

तीसरा मामला, बड़ागांव के एक बैंककर्मी के खाते से 80 हजार रुपये की ठगी का है। जौनपुर निवासी आशुतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि यह घटना 19 दिसंबर को हुई।

आशुतोष के मुताबिक, उनके मोबाइल पर केवाईसी अपडेट करने का एक मैसेज आया। इसे चेक करते ही उनके खाते से 80 हजार रुपये निकल गए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Social Share

You may also like

Leave a Comment