वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी निर्वाचन प्रक्रिया के लिए निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण के तहत तृतीय भ्रमण को लेकर शुक्रवार को वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व वाराणसी मंडल के आयुक्त एवं रोल प्रेक्षक कौशल राज शर्मा ने किया। इसमें मंडल के सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में आयुक्त ने निर्वाचन नामावलियों के अंतिम प्रकाशन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। जनपद गाजीपुर और वाराणसी के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन नामावलियों का मुद्रण कार्य प्रगति पर है और यह 5 जनवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा। पुनरीक्षण अवधि के दौरान प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण भी किया जा चुका है।
7 जनवरी को अंतिम प्रकाशन
आयुक्त को जानकारी दी गई कि अंतिम प्रकाशित निर्वाचक नामावली 7 जनवरी 2025 तक सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी जाएगी। यह सुनिश्चित किया गया है कि आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रकाशन कार्य समय पर पूरा हो।
चंदौली और जौनपुर में कोई शिकायत नहीं
चंदौली और जौनपुर के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों ने अवगत कराया कि पुनरीक्षण अवधि में उनके जिलों में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। आयुक्त ने निर्देश दिया कि वे स्वयं पोर्टल पर लंबित शिकायतों का अवलोकन करें और उनकी गुणवत्ता परक निस्तारण सुनिश्चित करें।
आयुक्त कौशल राज शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अंतिम प्रकाशन के बाद निर्वाचक नामावलियों को डीईओ पोर्टल पर अपलोड किया जाए। इसके अतिरिक्त, मतदेय स्थलों, जिला निर्वाचन कार्यालय और ईआरओ कार्यालय में भी प्रकाशित करने की प्रक्रिया पूरी की जाए।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, सभी कार्यवाही समय पर और गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।