वाराणसी, भदैनी मिरर। नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही परिसर में स्मार्ट संस्था द्वारा कार्यक्रम “भारत में धार्मिक स्थलों का प्रबंधन ” विषयक गोष्ठी का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रबंधक राजेश कुमार राय ने की.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष काशी विश्वनाथ न्यास परिषद बृजभूषण ओझा, विशिष्ट अतिथि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग के प्रवक्ता राजीव तथा अधिवक्ता राजेश मिश्रा पूर्व अध्यक्ष “बनारस बार एसोसिएशन” रहे. कार्यक्रम का मुख्य बिंदु स्वतंत्रता पश्चात देश में धार्मिक स्थलों का कुशल प्रबंधन करने को लेकर, आम नागरिकों में जागरूकता व्याप्त करना था. इसी संदर्भ को लेकर अर्जुन पांडे, गणपति तिवारी, नागेश्वर मिश्रा, राजेश मिश्रा ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक राजेश राय ने अपने विचार रखते हुए कहा कि “हमें अपने संस्कृति और सभ्यता के प्रति जागरूक एवं सचेत रहकर जीवन यापन करना चाहिए ताकि हम अपनी आने वाली पीढियां को एक अक्षुण्ण भारत दे पाए. कार्यक्रम का समापन करते हुए धन्यवाद ज्ञापन में प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने भारत की संस्कृति तथा मंदिरों के विशाल सभ्यता को प्रदर्शित करते हुए अपने विचारों को प्रस्तुत किया. मंच संचालन शिक्षिका शेफाली पटेल ने किया कार्यक्रम मे अन्य गणमान्य नागरिक तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही.