Home वाराणसी Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें बनारस की 10 खबरें फटाफट

Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें बनारस की 10 खबरें फटाफट

by Ankita Yadav
0 comments

तुलसीघाट पर 65 वर्षीय दक्षिण भारतीय व्यक्ति ने गंगा में लगाई छलांग, आत्महत्या से पहले घर वालों को भेजा था सुसाइड नोट

प्रसिद्ध तुलसी घाट पर एक दक्षिण भारतीय व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति ने आत्महत्या करने से पहले अपना सुसाइड नोट पहले ही अपने घर भेज दिया था, जिससे घटना के कारणों का पता चल सका।

Ad Image
Ad Image

BHU: पीएचडी में पीएचडी नियमावली का विरोध तेज

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में पीएचडी नियमावली के विरोध में छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. छात्रों का तत्कालीन कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के खिलाफ भी गुस्सा है. छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. शनिवार को सेन्ट्रल हॉउस के पार्क में छात्रों ने अपर परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंक दिया.

Ad Image

महाकुंभ जाने से पहले Apple के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल पहुंची वाराणसी

Ad Image

दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी और विश्व की सबसे धनी महिलाओं में शुमार लॉरेन पॉवेल जॉब्स 13 जनवरी को महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगी। इससे पहले वह अपनी टीम के साथ महादेव की नगरी काशी पहुंची है।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

महाकुंभ 2025: कैंट स्टेशन का अफसरों संग मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

प्रयागराज महाकुंभ को लेकर वाराणसी में चल रही तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को कैण्ट रेलवे स्टेशन पर उच्च अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान सर्कुलेटिंग एरिया, दोनों प्रवेश द्वारों पर बने होल्डिंग एरिया, प्लेटफार्मों और यात्री आश्रय सहित यात्री सुविधाओं से जुड़े अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।

Ad Image
Ad Image

UP भाईचारा कमेटी का जागरूकता अभियान, काशीवासियों से की चाइनीज मंझे के बहिष्कार की अपील

उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी द्वारा चाइनीज मंझे के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए जन जागरण पखवाड़ा के दसवें चरण में गिरजाघर चौराहे पर एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया गया। इस अभियान में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

Ad Image

महाकुंभ-2025: 10 हजार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगी काशी

प्रयागराज में 13 जनवरी से पहले स्नान से शुरु हो रहे महाकुंभ-2025 को लेकर तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, एडीआरएम लालजी चौधरी ने वाराणसी कैण्ट रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, दोनों प्रवेश द्वारों पर बनी होल्डिंग एरिया, प्लेटफार्मों और यात्री आश्रय व अन्य व्यवस्थाओं समेत यात्री सुविधा से जुड़े अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया.

भदैनी सामूहिक हत्याकांड: कोर्ट पहुंच गईं मारे गए राजेंद्र की मां शारदा

भदैनी सामूहिक हत्याकांड में अब तक पुलिस के हाथ खाली है. गिरफ्तारी न होने के बाद पुलिस राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के भतीजे विशाल गुप्ता उर्फ विक्की के घर के कुर्की की तैयारी में है. कुर्की का नोटिस चस्पा करते ही राजेंद्र की मां शारदा देवी कोर्ट पहुंच चुकी है. उन्होंने कोर्ट में अर्जी डालकर कहा है कि पुलिस ने जिस घर पर नोटिस चस्पा की है वह विशाल का है ही नहीं.

अयोध्या से काशी तक प्रभु राम का जयघोष, अस्सी घाट पर गंगा आरती में जलाए गए 1100 दीप

अयोध्या की दीपमालिका के बाद अब काशी का भव्य उत्सव जैसे त्रेता युग में प्रभु श्रीराम ने लंका पर विजय प्राप्त कर अयोध्या लौटने पर दीपमालाओं से स्वागत पाया था, वैसे ही 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में उनकी भव्य मंदिर स्थापना हुई। इस ऐतिहासिक क्षण के ठीक एक वर्ष बाद, 11 जनवरी को काशी के अस्सी घाट पर गंगा आरती के दौरान वही अद्भुत दृश्य देखने को मिला। जय मां गंगा सेवा समिति के आयोजन में 1100 दीप जलाए गए। मां गंगा की प्रतिमा के समक्ष रंगोली सजाई गई और भव्य आरती संपन्न हुई।

दत्तात्रेय मठ में शनिवार को शास्त्रार्थ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

 काशी के प्राचीन और ऐतिहासिक दत्तात्रेय मठ में शनिवार को शास्त्रार्थ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। यह आयोजन शास्त्रार्थ परंपरा को पुनर्जीवित करने और संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। यह प्रतियोगिता प्रत्येक माह प्रतिपक्ष त्रयोदशी को आयोजित होती है, जिसमें संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं।

Social Share

You may also like

Leave a Comment