Home वाराणसी वाराणसी से जल्द चलेगी मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस, रूट विस्तार के लिए सर्वे को मिली हरी झंडी

वाराणसी से जल्द चलेगी मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस, रूट विस्तार के लिए सर्वे को मिली हरी झंडी

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी: मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक विस्तारित करने की योजना पर काम शुरू हो गया है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने इसके लिए रूट सर्वे भी शुरू कर दिया है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो नए साल में यह ट्रेन वाराणसी तक दौड़ने लगेगी। यह ट्रेन वाराणसी से मेरठ तक की सीधी रेल सेवा प्रदान करने वाली पहली और एकमात्र ट्रेन होगी।

वाराणसी और आसपास के यात्रियों को मिलेगा लाभ

फिलहाल वाराणसी और मेरठ के बीच सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं है। यही नहीं, पीडीडीयूनगर स्टेशन, आजमगढ़ और गाजीपुर से भी मेरठ के लिए कोई सीधी सेवा नहीं है। ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक बढ़ाने से पूर्वांचल के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

रेलवे बोर्ड ने सर्वे को दी मंजूरी

उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने रूट विस्तार के लिए सर्वे को हरी झंडी दे दी है। सर्वे में ट्रेन के ठहराव, रूट, समय और किराये पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।

यात्रियों की कमी बनी योजना का आधार

गौरतलब है कि मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 31 अगस्त से संचालित हो रही है। हालांकि, इस रूट पर यात्रियों की संख्या उम्मीद से कम रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने इसे वाराणसी तक विस्तार देने का फैसला किया।

जनप्रतिनिधियों ने भी उठाई थी मांग

वाराणसी तक वंदे भारत ट्रेन की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने रेल मंत्रालय को पत्र भी भेजे थे। उनकी इस पहल और यात्री सुविधा को देखते हुए मंत्रालय ने रूट विस्तार पर सहमति जताई है।

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment