Home अध्यातम अन्नपूर्णा मंदिर बनेगा काशी का चौथा स्वर्णमंदिर, 3.5 करोड़ की लागत से होगा शिखर स्वर्णमंडित

अन्नपूर्णा मंदिर बनेगा काशी का चौथा स्वर्णमंदिर, 3.5 करोड़ की लागत से होगा शिखर स्वर्णमंडित

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी: काशी के प्राचीन अन्नपूर्णा मंदिर का शिखर जल्द ही स्वर्णमंडित किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट ने लगभग 50 वर्षों के बाद इस महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत की है। 14 फीट ऊंचे इस शिखर को 4.5 किलोग्राम सोने से सजाया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत करीब 3.5 करोड़ रुपये है। इस कार्य के पूरा होने पर अन्नपूर्णा मंदिर काशी का चौथा स्वर्ण शिखर वाला मंदिर बन जाएगा। इससे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर, रविदास मंदिर और मार्कंडेय महादेव मंदिर के शिखर स्वर्णमंडित किए जा चुके हैं।

Ad Image
Ad Image

फरवरी 2025 तक पूर्ण होगा स्वर्णमंडन कार्य

मंदिर ट्रस्ट ने जानकारी दी है कि फरवरी 2025 में होने वाले कुंभाभिषेक से पहले स्वर्णमंडन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल, शिखर और गर्भगृह पर चढ़ाए गए रासायनिक पेंट को हटाने का काम जारी है। इसके लिए बेंगलुरु से विशेष मशीन मंगाई गई है, जिसकी लागत 13 लाख रुपये है।

Ad Image

कुंभाभिषेक में होगा स्वर्णमंडित शिखर का अनुष्ठान

Ad Image

मंदिर के महंत शंकर पुरी ने बताया कि वर्तमान में शिखर का केवल 2.5 फीट हिस्सा सोने से मंडित है। अब शेष 11.5 फीट को भी स्वर्ण प्लेटों से ढका जाएगा। कुंभाभिषेक के दौरान स्वर्णमंडित शिखर का विशेष अनुष्ठान और अभिषेक किया जाएगा।

Ad Image
Ad Image

प्राकृतिक पेंट से सजेगा मंदिर

मंदिर के पत्थरों से रासायनिक पेंट हटाने के बाद उन्हें उनके मूल स्वरूप में लाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए गाय के गोबर से तैयार प्राकृतिक पेंट का उपयोग किया जाएगा। रासायनिक पेंट के कारण खराब हो चुके पत्थरों को भी बदला जाएगा।

Ad Image
Ad Image

काशी की भव्यता में होगा नया अध्याय

अन्नपूर्णा मंदिर का स्वर्णमंडित शिखर काशी की आध्यात्मिक गरिमा में एक नया आयाम जोड़ेगा। इस भव्य और दिव्य मंदिर के दर्शन आने वाले समय में श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष अनुभव बनेंगे।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment